छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ क्रिएटिव एंड परफॉर्मिंग आर्ट्स में विद्यार्थियों के कैरियर को ऊंची उड़ान
      14 February 2023

स्वैच्छिक दुनिया ब्यूरो
स्वैच्छिक दुनिया। छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ क्रिएटिव एंड परफॉर्मिंग आर्ट्स में विद्यार्थियों के कैरियर को ऊंची उड़ान देने हेतु सफलता के मंत्र विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया l
कार्यशाला का शुभारंभ एंप्लॉयमेंट ब्यूरो प्रमुख मोटिवेशनल काउंसलर डॉ सुधांशु राय स्कूल क्रिएटिव एंड परफॉर्मिंग आर्ट के प्रभारी श्री राजकुमार सिंह द्वारा किया गया l

मुख्य वक्ता डॉ सुधांशु राय ने कहा कि किसी भी विद्यार्थी की पहचान उसके व्यक्तित्व से होती है जिसमें बॉडी लैंग्वेज और कम्युनिकेशन की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है l उन्होंने कहा आज आपका व्यक्तित्व ही आपको सफलता के शिखर तक पहुंचाता हैl
डॉ सुधांशु राय ने बताया कि आज फाइन आर्ट के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं सिर्फ जरूरत है संभावनाओं को तलाशने की और उसके अनुसार अपने व्यक्तित्व को स्थापित करने की l उन्होंने कहा आत्मविश्वास आपकी सफलता की कुंजी है और किसी भी व्यक्ति का आत्मविश्वास कि उसे सफलता का मार्ग प्रशस्त करता है l
प्रभारी स्कूल ऑफ क्रिएटिव एंड परफॉर्मिंग आर्ट्स राजकुमार सिंह ने मुख्य वक्ता का स्वागत करते हुए कहा हर छात्र के अंदर असीम संभावनाएं हैं और उनके अंदर की ऊर्जा को सकारात्मक दिशा प्रदान करने में शिक्षक और काउंसलर मुख्य भूमिका निभा सकते हैं उन्होंने कहा हमारा विभाग समय-समय पर व्यक्तित्व विकास की कार्यशाला को आयोजित करेगा l
विभाग के शिक्षक एम लाल ने धन्यवाद ज्ञापन किया एवं कहा की छात्र छात्राओं को अपने अंदर बहुमुखी प्रतिभा को विकसित करना चाहिए और समाज के प्रति अपने दायित्वों का निर्वहन भी करना चाहिए l
एंप्लॉयमेंट ब्यूरो के अजय जैन ने कहा की नई शिक्षा नीति में व्यवहारिक ज्ञान पर ज्यादा फोकस किया गया है l
कार्यशाला में विद्यार्थियों द्वारा मुख्य वक्ता से संवाद स्थापित करते हुए आत्मविश्वास और प्रेजेंटेशन से संबंधित प्रश्न पूछे l
इस अवसर पर डॉ तनीषा अजय जैन सहित विभाग के शिक्षक गण एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
Twitter