कानपुर देहात अग्निकांड के पीड़ित परिवार को सरकारी योजनाओं का लाभ देने की कवायद तेज हो गई
      17 February 2023

सैय्यद मुस्तफा हसन
स्वैच्छिक दुनिया। कानपुर देहात अग्निकांड के पीड़ित परिवार को सरकारी योजनाओं का लाभ देने की कवायद तेज हो गई है।

गुरुवार को एसडीएम मैथा और बीडीओ अकबरपुर मड़ौली गांव पहुंचे। पीड़ित परिवार को सांत्वना देने के साथ ही आवास, भूमि का पट्टा व पेंशन आदि का लाभ देने के लिए अर्जी और दस्तावेज लिए हैं। डीएम नेहा जैन के आदेश पर एसडीएम मैथा डॉ. जितेंद्र कटियार और अकबरपुर बीडीओ धन प्राप्त यादव दोपहर में मड़ौली गांव पहुंचे।

दोनों अधिकारियों ने प्रमिला के पति कृष्ण गोपाल, बेटों शिवम व अंश से बात की। घटना पर दुख जताते हुए कहा कि आवास, जमीन का पट्टा और पेंशन आदि सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जाना है।

इसके लिए अर्जी व दस्तावेज उन्हें चाहिए। पीड़ित परिवार से दस्तावेज लेने के बाद अफसरों ने सरकारी योजनाओं का लाभ देने के लिए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
Twitter