राज्य एवं वस्तु कर विभाग की ओर से केसर पान मसाला और तंबाकू फैक्टरी पर की गई कार्रवाई पूरी
      19 February 2023

सय्यद मुस्तफा हसन
स्वैच्छिक दुनिया। राज्य एवं वस्तु कर विभाग की ओर से केसर पान मसाला और तंबाकू फैक्टरी पर की गई कार्रवाई पूरी हो गई।

यहां स्टॉक में गड़बड़ी मिली है। सुगंधित तंबाकू, रोल ग्लिसरीन, चांदी केसर तंबाकू का स्टॉक लिखापढ़ी से अधिक मिला है। कच्ची तंबाकू, खुशबू और किमाम का स्टॉक कम था।

जांच में अफसरों को दो करोड़ की कर चोरी मिली है, यह रकम जमा करा ली गई है।

अपर आयुक्त (एसआईबी) राज्य कर, कानपुर जोन दो के निर्देश पर ट्रांसपोर्टनगर स्थित पान मसाला की निर्माता इकाई डे एंड कंपनी पर छापा मारा गया था।

यहां केसर ब्रांड का पान मसाला व तंबाकू के उत्पादन के साथ बिक्री भी होती है। संयुक्त आयुक्त मुकेश चंद्र पांडेय और शैलेश कुमार की अगुवाई में 20 अफसरों की टीम ने गुरुवार को छापा मारा था।

स्टॉक के अंतर के आधार पर व्यापारी से दो करोड़ रुपये जमा कराए गए। इस दौरान उपायुक्त सिद्धार्थ शंकर साही, राजेश कुमार सिंह भी मौजूद रहे।
Twitter