कॉलेज की वैष्णवी रेंज टीम ने विश्व चिंतन दिवस मनाया
      22 February 2023

बिंदु पांडे
स्वैच्छिक दुनिया। एसएन सेन बालिका विद्यालय पीजी कॉलेज की वैष्णवी रेंजर टीम ने विश्व चिंतन दिवस (वर्ल्ड थिंकिंग डे ) मनाया जो कि प्रत्येक वर्ष विश्व भर में 22 फरवरी को मनाया जाता है। इस दिन स्काउटिंग एवं गाइडिंग के संस्थापक ल लॉयड पावेल एवं उनकी बहन लेडी ऑलवे पावेल की जन्मदिवस के रूप में उनकी याद में मनाया जाता है। 2023 इस वर्ष की थीम है "हमारी दुनिया हमारा शांतिपूर्ण भविष्य"। इस समारोह में विशिष्ट अतिथि माननीय श्री संतोष दिक्षित ( लीडर ट्रेनर ) एवं महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर सुमन (लीडर ट्रेनर ) रहे।

श्री संतोष दिक्षित जी ने रेंजर्स को प्रत्येक दिन सेवा भाव में कार्य करने के लिए प्रेरित किया एवं उससे होने वाली खरी कमाई को एक नोटबुक में एकत्र कर उसका विश्लेषण करने के लिए छात्राओं को प्रेरित किया। प्राचार्य प्रोफेसर सुमन ने रेंजर्स को एडवांस कोर्स करने के लिए एवं राज्यपाल और राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए आगे बढ़े और रेंजर्स में सेवा भाव के साथ देश की सेवा करने के लिए प्रोत्साहित किया। डॉ प्रीति पांडे जोकि महाविद्यालय की रेंज टीम की प्रभारी हैं ने पूरे कार्यक्रम को आयोजित एवं संचालित किया एवं उनकी सहयोगी डॉक्टर रोली मिश्रा भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे। वर्ल्ड थिंकिंग डे पर भारी संख्या में छात्राएं एवं रेंजर्स उपस्थित रहे और इस समारोह को खुशी और उल्लास के साथ वर्चुअल प्लेटफार्म पर मनाया गया।
Twitter