सीखने सिखाने की प्रक्रिया को सहज मानता है प्रशिक्षण अनिल कुमार सिंह
      11 March 2023

डा0 पंकज प्राणेश
स्वैच्छिक दुनिया। प्रशिक्षण सीखने-सिखाने की प्रक्रिया को सहज बनाता है।कोई भी प्रशिक्षण किसी विशेष उद्देश्य को दृष्टि में रखते हुए आयोजित होता है।निश्चित उद्देश्य की संप्राप्ति हेतु पहला प्रयास प्रशिक्षण है।यह उपचारात्मक प्रशिक्षण बेसिक शिक्षा परिषद के क्षेत्र में अभूतपूर्व परिणाम का शुभ संकेत है।आज पूरे प्रदेश में कोविड-19 के दौरान हुए शैक्षिक छति की पूर्ति हेतु भाषा और गणित पर आधारित उपचारात्मक प्रशिक्षण गतिमान है।नई शिक्षा नीति के तहत भाषा को लेकर की गयी अनुशंसा और अवधारणा को सही मायने मे कक्षा में उतारने का संपूर्ण दारोमदार शिक्षकों का है।हर बच्चे मे भाषायी कौशल और गणितीय दक्षता विकसित करने के लिए सरकार कटिबद्ध है।परस्पर चर्चा परिचर्चा और स्वस्थ संवाद के माध्यम से विषय की गुरूता को रेखांकित करतें हुए सहज रूप मे बच्चों तक पहुंचाना शिक्षकों का कर्तव्य है।उक्त बाते उप शिक्षा निदेशक व डायट प्राचार्य डा0 अनिल कुमार सिंह ने जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान रामपुर कारखाना, देवरिया पर चल रहे उपचारात्मक प्रशिक्षण में तृतीय बैच के शुभारंभ अवसर पर संबोधित करते हुए कही।इन्होंने कहा कि
समय के साथ शिक्षकों की जिम्मेदारी और बढ़ीं है।अभिभावकों मे शिक्षकों को लेकर सोच बदली है।धीरे-धीरे ही सही समय और सरकार ने शिक्षकों के प्रयास को स्वीकार किया है।हर अध्यापक हर बच्चे से आत्मीय रूप मे जुड़कर उसे जिज्ञासु बनाएं ताकि बच्चा स्वअनुशासित होकर जीवन मे सफल हो सके।साथ ही इन्होंने बताया कि विविध शैक्षिक ऐप्प का नियमित उपयोग कर बच्चों को लाभान्वित करे।
ट्रेनिंग आफीसर व डायट मेन्टर डा0 अनिल कुमार तिवारी ने प्रशिक्षण के उद्देश्य और विकसित दक्ष माड्यूल पर विस्तृत चर्चा की।
साथ ही इन्होंने उप शिक्षा निदेशक का स्वागत करते हुए उपस्थित शिक्षको को प्रशिक्षण की नियमावली से अवगत कराए और संदर्भदाताओ के कठिन श्रम की सराहना की। जनपदीय संदर्भदाता व एआरपी डा0 पंकज शुक्ल ने उप शिक्षा निदेशक को आद्योपांत प्रशिक्षण के मूल बिन्दुओं से अवगत कराया जिस पर उपशिक्षा निदेशक द्वारा हर्ष व्यक्त किया गया।वरिष्ठ डायट प्रवक्ता डा0कौशल किशोर सिंह,डा0अमित सिंह ने प्रशिक्षण की महत्ता पर विस्तृत प्रकाश डाले।यह प्रशिक्षण राज्य हिन्दी संस्थान वाराणसी द्वारा विकसित दक्ष माड्यूल पर आधारित रहा।इस प्रशिक्षण की समय समय पर मानीटरिंग राज्य हिन्दी संस्थान और अन्य उच्चाधिकारियों द्वारा भी किया जा रहा है।यह प्रशिक्षण प्रातः साढे नौ से शाम पांच बजे तक चलेगा।जिसमे समय समय पर निर्देशानुसार प्रतिभागियों को अल्पाहार और स्वादिष्ट तथा स्वास्थ्यवर्धक भोजन संस्थान के तरफ से उपलब्ध कराया जा रहा है।इस अवसर पर डायट मेन्टर डा0 अखिलेश राय,डा0 परशुराम यादव ने भी अपने विचार रखे।इस प्रशिक्षण को जनपदीय संदर्भदाता व राष्ट्रीय कवयित्री गुन्जा गुप्ता 'गुनगुन', जनपदीय संदर्भदाता ब्रजेश द्विवेदी व अभिषेक मिश्रा ने सकुशल सम्पन्न कराने के लिए प्राणपग से संकल्पित है।इस तृतीय बैच मे विकास खण्ड गौरीबाजार,देसही देवरिया,रामपुर कारखाना के शिक्षक प्रतिभाग कर रहे है।इस अवसर पर नन्दकिशोर यादव,ईश्वर दयाल,उदयप्रताप सिह,अनुराधा जायसवाल,कुसुम देवी,विद्यावती देवी,नागेश कुमार,जयनाथ प्रजापति,सुनीता भारती आदि उपस्थित रहे।
Twitter