उत्तर प्रदेश फाउंडेशन ने होली मिलन एवं महिला सम्मान सम्मान समारोह का आयोजन किया
      16 March 2023

बिंदु पांडे
मुस्कुराए उत्तर प्रदेश फाउंडेशन ने होली मिलन एवं महिला सम्मान समारोह का आयोजन हर्षोल्लास के साथ आनंद स्वरूप पार्क सिविल लाइन में आयोजित किया l कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ इंद्रमोहन रोहतगी विधायक अमिताभ बाजपेई आईएमए अध्यक्ष डॉ पंकज गुलाटी संयोजक अनूप द्विवेदी संस्थापक डॉ सुधांशु राय अध्यक्षा वंदना निगम ऐलायंस क्लब अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज श्रीवास्तव आरएसएस प्रचारक अमरनाथ जी टीकम सेठिया श्रीगोपाल तुलस्यान श्यामजी निगम डॉ कामायनी शर्मा द्वारा किया गया l

विधायक अमिताभ बाजपेई ने राजनीतिकरण की बजाए सामाजिक दायित्व के निर्वहन करने को प्रत्येक व्यक्ति का नैतिक दायित्व बताया l उन्होंने मुस्कुराए उत्तर प्रदेश के इस अभिनव प्रयास की सराहना करते हुए इसे नवाचार की दिशा में एक नवीन कदम बताते हुए कहां कि हम इतनी बड़ी संख्या में सम्मिलित समाजसेवी संगठनों से कानपुर स्वरूप को सकारात्मक बना सकते हैं l
संस्थापक डॉ सुधांशु राय ने कहा कि संस्था का मुख्य उद्देश्य सभी सामाजिक संस्थाओं एवं एनजीओ को संयुक्त रूप से शहर के विकास के लिए हर क्षेत्र जैसे हैप्पीनेस, पर्यटन, महिला आत्मनिर्भरता, यातायात प्रबंधन, शिक्षा, नवाचार, पर्यावरण इत्यादि में कार्य करने को प्रेरित करना है जिससे हम शहर को मुस्कुराता स्वरूप प्रदान कर सकेंl
आईएमए अध्यक्ष एवं मुस्कुराए कानपुर हेल्थ एंबेसडर डॉ पंकज गुलाटी ने कहा अब समय आ गया है कि हमें मिलकर एवं विजन के साथ कार्य करने की जरूरत है जिसमें मुस्कुराए कानपुर ने एक कदम बढ़ाया है l
डॉ इंद्रमोहन रोहतगी ने कला एवं संस्कृति को कानपुर में विकसित करने पर बल दिया l
संयोजक अनूप द्विवेदी ने कहा होली का अवसर हमें आपस में रिश्तो को प्रगाढ़ बनाने का वातावरण देता है l डॉ उमेश पालीवाल ने कहा अब समय है समाज को कुछ देने का l पूर्व लायंस गवर्नर एवं अध्यक्ष वंदना निगम ने कहा मुस्कुराए उत्तर प्रदेश एक अत्यंत मजबूत टीम बना रहा है जो कानपुर के भविष्य को दिशा देगा l आरएसएस प्रचारक अमरनाथ जी ने कहां कानपुर अपने स्वरूप को बदलने के लिए अग्रसर है और अब अच्छे लोग निकल कर सामने आए हैं l महासचिव डॉ कामायनी शर्मा ने बताया कि 50 से अधिक सामाजिक संस्थाएं मुस्कुराए उत्तर प्रदेश से जुड़ी हैं l
कार्यक्रम में संस्था के संरक्षक पंकज श्रीवास्तव को लायंस क्लब का अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष बन कानपुर का नाम रोशन करने पर ब्रांड अचीवर के तौर पर सम्मानित किया गया l पंकज श्रीवास्तव ने मुस्कुराए उत्तर प्रदेश संस्था को हर संभव सहयोग और साथ में मिलकर कार्य करने का आश्वासन दिया l
इस अवसर पर समाज में प्रतिष्ठित कार्य करने वाली महिलाओं को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में सोशल आईकॉन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया, जिसमें मुख्य रूप से डॉ मृदुला शुक्ला डॉ सुप्रिया शुक्ला राशि पाठक डॉ मंजू जैन डॉ संजीवनी शर्मा रंजना सिंघल दीप्ति प्रधान कविता अरोड़ा वंदना निगम मीना मेहरोत्रा डॉ कामायनी शर्मा नैना सिंह चौहान दीप्ति राय मोनिका सिंह नविता गुप्ता रुचि त्रिवेदी आशा कटियार मीनाक्षी पालत मीना मेहरोत्रा शिवांगी द्विवेदी सीमा अग्रहरि भावना श्रीवास्तव हिमानी श्रीवास्तव पूनम रानी माधुरी निगम डॉ सोनिया दमेले अनुराधा सिंह शुभम वर्मा वारसी सिंह डॉ शिवा मिश्रा सुरभि द्विवेदी नीरू निगम मोनिका सविता शिखा अग्रवाल विनीता अग्रवाल आद्या गौर प्रीति रंजन पूनम रानी पारुल सिंह प्रभा पांडे गौरी गुप्ता पूनम बाजपेई अनु गोयल सोनिया राय इत्यादि को सम्मानित किया गया l कार्यक्रम में बेसिक शिक्षक रुचि त्रिवेदी की संस्था सारेगामा के छात्रों ने होली के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया l कार्यक्रम का संचालन सचिव शिवांगी द्विवेदी के द्वारा किया गया l कार्यक्रम का संयोजन उपाध्यक्ष अनूप द्विवेदी ने किया l
इस अवसर पर अमरनाथ जी टीकम सेठिया श्रीगोपाल तुलसियान श्याम जी निगम आदित्य पोद्दार संदीप कुशवाहा रोचक रोहतगी शेखर वर्मा डॉ नेहा कटियार डॉ ओमप्रकाश आनंद गगन गुप्ता डॉ अंशुमान सिंह राघव त्रिपाठी गौरव निगम गगन पाठक पंकज शर्मा गुरुशरण सिंह डॉ अमित मिश्रा डॉ मनीष यादव अनिल अग्रवाल मनीष दयाल इत्यादि उपस्थित रहे।
Twitter