गुंजा गुप्ता को मिला सम्मान
      20 March 2023

डा0 पंकज- प्राणेश
गुन्जा गुप्ता को मिला उत्कृष्ट संदर्भदाता का सम्मान
----
देवरिया , जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान रामपुर कारखाना जनपद देवरिया के प्रशिक्षण सभागार में आयोजित तीन दिवसीय हिन्दी उपचारात्मक शिक्षण प्रशिक्षण के उपारान्त जनपदीय संदर्भदाता व वरिष्ठ कवयित्री गुन्जा गुप्ता गुनगुन को उप शिक्षा निदेशक डा. अनिल कुमार सिंह और वरिष्ठ प्रवक्ता डा. कौशल किशोर ने अंग वस्त्र, स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।ध्यातव्य है कि वर्तमान मे बेसिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश और राज्य हिन्दी संस्थान वाराणसी के निर्देशन मे प्रदेश के सभी जनपदों मे कक्षा छः सात व आठ के लिए भाषा और गणित विषय का प्रशिक्षण गतिमान है।विगत माह हिन्दी विषय से जनपदीय संदर्भदाता के रूप मे चयनित गुन्जा गुप्ता ने राज्य हिन्दी संस्थान वाराणसी मे विद्वान राज्य स्तरीय संदर्भदाताओ से तीन दिवसीय भाषा शिक्षण पर आधारित प्रशिक्षण प्राप्त की थी।उसी प्रशिक्षण के आलोक मे जनपद देवरिया के लगभग सात सौ उच्च प्राथमिक विद्यालय के शिक्षको का प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ।यह प्रशिक्षण पाँच फेरो मे सोलह दिन तक चला।इस प्रशिक्षण को अपनी ऊर्जा और कड़ी मेहनत के साथ गुन्जा सहित अन्य साथी संदर्भदाताओ ने सकुशल सम्पन्न कराया।इस प्रशिक्षण मे गुन्जा ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन कर सभी प्रतिभागियों का हृदय जीत ली।अपने सुमधुर स्वर,काव्यात्मक अभिव्यक्ति और दक्ष माड्यूल के अनुसार विषयगत चर्चा परिचर्चा से प्रशिक्षण की गुणवत्ता बहुत बढ़ा दी।प्रशिक्षण के अंतिम फेरे के अंतिम दिवस पर समापन समारोह में उपस्थित शिक्षको को संबोधन के क्रम मे उप शिक्षा निदेशक डा.अनिल कुमार सिंह ने गुन्जा गुप्ता के कठिन श्रम, कर्तव्यनिष्ठा और प्रयास की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए सम्मानित किए।गुन्जा गुप्ता मूल रूप से बागपत जिले की निवासी है और वर्तमान मे कम्पोजिट विद्यालय गहिला दुधैला विकास खण्ड गौरीबाजार,देवरिया मे प्रभारी प्रधानाध्यापिका के पद पर कार्यरत है।इनकी गणना लब्ध प्रतिष्ठित कवयित्री व स्वतन्त्र लेखिका के रूप मे भी की जाती है।इनकी सैकड़ों रचनाए देश विदेश की विविध पत्र पत्रिकाओं में प्रकाशित होती रहती हैं।इन्हे भारत के विविध साहित्यिक व शैक्षणिक मंचों से विविध सम्मानों से नवाजा जा चुका है।इस उपलब्धि पर गुन्जा को ब्रजेश द्विवेदी,अभिषेक मिश्रा,अमित शर्मा,डायट मेन्टर अनिल तिवारी,एसआरजी आदित्य नरायण गुप्ता,शीला चतुर्वेदी, विज्ञान सिह,सुमन सिंह,संजय पाण्डेय,राकेश तिवारी,उमाशंकर द्विवेदी,बालेन्दु मिश्रा,सुनील त्रिपाठी,कुसुम चौहान ,सरिता सिंह,इन्द्रिरा पाण्डेय,सबीना प्रवीण,संतोष त्रिपाठी,रामनरेश, अनूप मौर्य,देवेन्द्र सिंह, आदि ने बधाई दी।
Twitter