बदलती दुनिया रिश्तो के साथ
      21 March 2023

बिंदु पांडे
बाराबंकी। बदलती दुनियाँ में रिश्तो के साथ तालमेल कर पाना बहुत आसान नहीं रह गया है। जिन घरों में बुजुर्ग और नई पीढ़ी के बीच रिश्तो की समझदारी कमतर हो रही है उन्हीं घरों के बुजुर्ग वृद्ध आश्रम तक पहुँचते हैं।
ये विचार मुख्य अतिथि रूप में स्वामी मुरारी दास ने गुलजार फाउंडेशन द्वारा मातृ पितृ सदन वृद्धाश्रम भुहेरा बाराबंकी के परिसर में आयोजित होली मिलन समारोह में व्यक्त किए।
स्वामी मुरारी दास ने यह भी कहा के वृद्ध आश्रमों के संवासी संपूर्ण समाज का प्यार स्नेह और संवेदनाएं पाने के हकदार हैं।
होली मिलन समारोह की अध्यक्षता करते हुए प्रसिद्ध साहित्य समीक्षक डॉ विनय दास ने गुलजार फाउंडेशन की प्रशंसा करते हुए कहा की हम सभी अपने घरों में वरिष्ठों का भरपूर आदर सम्मान करें और वृद्ध-आश्रमों में जाकर अपनी खुशियाँ समय-समय पर उनके साथ साझा करें।
ग्रीन गैंग के संस्थापक एवं वृद्धाश्रम की जिला स्तरीय प्रबंधन व मॉनिटरिंग समिति के सदस्य प्रदीप सारंग के संचालन में संपन्न होली मिलन समारोह में भाजपा के वरिष्ठ नेता पंकज गुप्ता पंकी, वृद्ध आश्रम के प्रबंधक कमलेश कुमार, निदेशक अनिल मौर्य सामाजिक कार्यकर्ता बलराम वर्मा, ग्रीन गैंग के संस्थापक सदस्य रमेश चंद्र रावत शिक्षक नेता नीता अवस्थी, राजेश कश्यप, सभासद सरिता सिंह, युवा कवि साहब नारायण शर्मा, डॉक्टर सुहेल, अनुपम बाथम, दीपिका कनौजिया, पवनेंद्र प्रताप सिंह, अनिकेत सिंह, शरद श्रीवास्तव, रेखा वर्मा, इंद्रा दुबे, बिन्दु पाण्डेय, तस्लीमन खान, अनीता शुक्ला, विभव शुक्ला, जैनुलाब्दीन आदि अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी ने लोगों ने मिलकर वृद्धजनों के साथ होली मनाई खुशियां मनाई और साथ में भोजन किया।
इस अवसर पर स्वरोही म्यूजिकल ग्रुप की निदेशक पूजा पांडेय की टीम ने रंगारंग कार्यक्रमों के साथ वृंदावन की होली का संगीतमय प्रदर्शन किया। अंत में प्रयास ट्रस्ट बाराबंकी, जीजी वेलफेयर ट्रस्ट लखनऊ व गुलजार फाउंडेशन बाराबंकी की तरफ से गुलजार बानो ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया और साल स्मृति चिन्ह भेंट किया।
Twitter