मूल्यांकन केंद्र पर शिक्षक समस्याओं का संज्ञान लेते हुए शिक्षक नेताओं की पुलिस प्रशासन से झड़प
      25 March 2023

दिलीप कुमार मिश्रा
स्वैच्छिक दुनिया। सरयू नारायण बाल विद्यालय आज़ाद नगर मूल्यांकन केंद्र पर जब शिक्षक एवम शिक्षिकाएं पुराने वर्षो के कक्ष निरीक्षक के पारिश्रमिक 2016 से लंबित भुगतान, विभिन्न केंद्रों के मूल्यांकन पारिश्रमिक के भुगतान एवम प्रमूख रूप से डी. एच. ई. के पारिश्रमिक के भुगतान न होने की बात भाजपा के क्षेत्रीय सह संयोजक एवम माध्यमिक शिक्षक संघ पाण्डेय गुट के युवा शिक्षक नेता शैलेन्द्र द्विवेदी को बता रहे थे

उसी समय पुलिस प्रशासन के लोगो ने रोकने का प्रयास करने पर शैलेन्द्र द्विवेदी, राहुल मिश्रा, बृजभूषण मिश्रा, शैलेन्द्र अवस्थी, आदि की पुलिस प्रशासन से झड़प एवम कहासुनी हुई जिसका केंद्र में उपस्थित शिक्षकों ने विरोध किया और जमकर नारेबाजी की।

विलंबित बोर्ड पारिश्रमिक के भुगतान कराए जाने हेतु शिक्षक नेताओं ने शिक्षको को आश्वस्त किया कि भुगतान संबंधित कठनाईयों को सीधे मननीय शिक्षा मंत्री के संज्ञान में लाएंगे और शीघ्र भुगतान कराया जाएगा।

शिक्षकों एवम शिक्षिकाओं ने यह भी बताया एक मात्र मूल्यांकन सरयू नारायण बाल विद्यालय आज़ाद नगर केंद्र ऐसा है जिसमे गेट पर शिक्षकों की उपस्थिती कर्मचारियों द्वारा लगवाई जाती है जिससे शिक्षकों एवम शिक्षिकाओं को गेट पर ही लाइन लगा कर असहज स्थिति का सामना करना पड़ता है। पर्यवेक्षक एवम स्टेटिक मजिस्ट्रेट द्वारा की गई इस व्यवस्था पर शिक्षक नेताओं ने विरोध दर्ज कराया।
Twitter