प्रदेशीय रोवर रेंजर समागम इलाहाबाद
      31 March 2023

स्वैच्छिक दुनिया। प्रदेशीय रोवर रेंजर समागम इलाहाबाद में दिनांक 29 .3 2023 मे संपन्न हुआ जिसमें एस.एन सेन महाविद्यालय की रेंजर्स टीम जो कि छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय को प्रतिनिधित्व कर रही थी, ने तृतीय स्थान हासिल कर महाविद्यालय का नाम गौरवान्वित किया। प्रतियोगिता में कुल 23 टीमों ने विभिन्न विश्वविद्यालयों से प्रतिभाग किया। समागम में कुल 18 प्रतियोगिताओं मैं परिणाम इस प्रकार है गणवेश (यूनिफॉर्म ) - प्रथम स्थान , प्रश्नोत्तरी ( क्विज) - प्रथम स्थान , लोकनृत्य - प्रथम स्थान, सेंड स्टोरी - प्रथम स्थान , रोल प्ले- द्वितीय स्थान, झांकी - द्वितीय स्थान, निबंध- द्वितीय स्थान , वाद विवाद - प्रतियोगिता द्वितीय स्थान, नाटक - तृतीय स्थान, माइंड गेम्स - तृतीय स्थान। महाविद्यालय ने पहली बार प्रादेशिक स्तर पर रेंजर टीम ने प्रतिभाग कर के तृतीय स्थान हासिल किया था ।महाविद्यालय के लिए यह बहुत बड़ी उपलब्धि है। ये प्रतियोगिताएं प्रातः 6:00 बजे से आरंभ होकर रात्रि 10:00 बजे तक चलती थी ,जिसमें महाविद्यालय की रेंजर्स ने कुल 18 प्रतियोगिताओं में पूरी शक्ति के साथ प्रतिभाग करते हुए अपना सर्वोत्तम दिया। डॉ प्रीति पांडे जोकि रेंजर्स लीडर एवं महाविद्यालय के रेंजर्स प्रभारी के रूप में टीम टीम को लेकर गई उन्होंने महाविद्यालय के प्रबंधक तंत्र एवं प्राचार्य महोदय का धन्यवाद धन्यवाद दिया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर सुमन ने सभी प्रतिभागी रेंजर्स को महाविद्यालय में केवल सम्मानित किया वर्णन उन्हें आगे बढ़ने के लिए और महाविद्यालय को जीत दिलाने के लिए बधाई दी। उन्होंने बताया कि सभी रेंजर्स ने प्रभारी डॉ प्रीति पांडे के मार्गदर्शन में सारे कार्यक्रमों में अपना सर्वोत्तम प्रस्तुत किया। प्रबंध समिति के सचिव एवं संयुक्त सचिव महोदय ने रेंजर्स की इस अद्वितीय जीत के लिए सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत करने के लिए 15 अगस्त का दिन निर्धारित किया । प्राचार्य। प्रभारी एवं सभी को बधाई दी।
Twitter