जब हस्ताक्षर नहीं हुआ तो यूपीसीए ने फोटो और लेटर कैसे जारी किया : अरविंद सिंह
      08 April 2023

मुजम्मिल
स्वैच्छिक दुनिया। यूपीसीए में हस्ताक्षर को लेकर गहमा गहमी बढ़ गई है। प्लेयर एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष अरविंद सिंह ने कहा कि, यूपीसीए कह रहा है कि हमने कोई एमओयू साइन नहीं किया जब ऐसा नहीं हुआ तो फ़ोटो और लेटर कैसे जारी कर दिया। यहीं से पता चल रहा है कि, यूपीसीए के कार्यों को भृमित किया जा रहा है। लेटर 28 मार्च को जारी हुआ और यूपीसीए को उस लेटर के खंडन करना 4 अप्रैल को याद आया। इससे ये प्रतीत होता है कि, यूपीसीए में धांधली चल रही है। जब पूरे मामले की पोल खुलने को हुई तब कार्यवाई के डर से खंडन किया गया। इसलिए साइन की फोरेंसिक जांच ज़रूरी है। वहीं इन्होंने पत्रकार वार्ता में किसी भी बिंदु पर खुलकर जवाब नहीं दिया है।

ग्रीनपार्क बचाओ समिति की बैठक

ग्रीनपार्क बचाओ समिति के अध्यक्ष सिद्धार्थ काशिवार जिनका मोबाइल नंबर 9695856581 है। कल शाम को 4 बजे सिद्धार्थ काशिवार के ऑफिस में ग्रीनपार्क समिति की पहली बैठक होगी। जिसमे आगे की रणनीति तय की जाएगी। अरविंद सिंह ने कहा कि, जब तक शहर को मैच नहीं मिलेंगे आंदोलन चलता रहेगा। तत्काल प्रभाव से यूपीसीए के सचिव अरविंद श्रीवास्तव के हस्ताक्षर रद्द कर दिए गए हैं। उनकी जगह पर सभी पत्रों पर यूपीसीए के सीईओ अंकित चटर्जी हस्ताक्षर करेंगे।
Twitter