चित्रकला कार्यशाला का समापन आयोजित किया गया
      14 April 2023

बिंदु पांडे
स्वैच्छिक दुनिया। दिनांक १३/०४/२०२३ को डी० जी० पी० जी० कॉलेज में 'चित्रकला विभाग' द्वारा ' स्वर्गीय डॉ० नागेंद्र स्वरूप जी की स्मृति' में चिकितुषी संस्था के संयुक्त तत्वावधान में १०/०४/२३ से चल रही चार दिवसीय राज्य स्तरीय 'चित्रकला कार्यशाला' का समापन आयोजित किया गया। समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रो० विनय कुमार पाठक, कुलपति छत्रपति शाहू जी महाराज कानपुर विश्वविद्यालय, कानपुर द्वारा रिबन काटकर किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं द्वारा कार्यशाला में बनाई गई कलाकृतियों को प्रदर्शित किया गया।

मुख्य अतिथि महोदय तथा कार्यक्रम में आये हुए अतिथियों का स्वागत प्राचार्या प्रो अर्चना वर्मा जी ने किया। कार्यक्रम की संयोजिका प्रो शुभम शिवा ने राज्य स्तरीय कार्यशाला के विषय में बताते हुए कहा कि इस कार्यशाला में अलग अलग संस्थानों से अनेक विद्यार्थियों ने प्रतिभागिता की तथा उक्त विषय पर अपनी भावनाओं की अभिव्यक्ति करते हुए चित्र बनाये। इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओं को कला के क्षेत्र में आगे लाना है प्रो पूर्णिमा तिवारी जो कि चिकितुषी संस्था की जनरल सेकेट्ररी भी हैं उन्होंने विद्यार्थियों को आशीर्वाद देते हुये उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु बधाई दी तथा आगे भविष्य में भी ऐसे काम करते रहने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में आये हुए अतिथियों का धन्यवाद पूजा श्रीवास्तव, प्रवक्ता चित्रकला विभाग ने किया तथा कार्यक्रम का संचालन शिवा अवस्थी, शोधछात्रा चित्रकला विभाग द्वारा किया गया। इस राज्यस्तरीय प्रदर्शनी में देवेन्द्र सिंह, कैलाश, रवीन्द्र सिंह, प्रतिमा दीक्षित आदि की सहभागिता रही।
Twitter