वि हिं प द्वारा भारत रत्न बाबा भीमराव अंबेडकर जी की जयंती पर किया गया माल्यार्पण
      15 April 2023

बिंदु पांडे
स्वैच्छिक दुनिया। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के केंद्रीय मंत्री विनायकराव एवं उनके साथ संगठन मंत्री गजेंद्र एवं विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के निवर्तमान रविशंकर शुक्ला मौजूद रहे।
केंद्रीय मंत्री विनायकराव ने बाबा भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए आए हुए सभी जनमानस को संबोधन करते हुए सभी क्षेत्रवासियो को बाबा साहब की उपलब्धियां याद दिलाएं और विनायकराव जी ने यह भी कहा की हम सबको बाबा साहब के मार्गदर्शन पर चलना चाहिए। क्योंकि बाबा साहब के लिए सबसे पहले देश था सर्वप्रथम देश प्रेम था।
बाबा साहब हर किसी व्यक्ति को एक समान देखते थे चाहे वह किसी वर्ग का हो बाबा साहब की नजरो मे ना कोई छोटा ना कोई बड़ा, सब एक समान हो यही बाबा साहब का उपदेश और आचरण रहा।
जिसमे विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के केंद्रीय मंत्री विनायकराव ने रक्तदान शिविर मे रक्त दान देने वाले व्यक्तियो का हौसला बढ़ाया और यह प्रेरणा दी की प्रति व्यक्ति को रक्तदान जरूर करना चाहिए।
इस रक्तदान शिविर कार्यक्रम मे केंद्रीय मंत्री विनायकराव जी के साथ संगठन मंत्री गजेंद्र जी प्रांत अध्यक्ष राजीव महाना जिला अध्यक्ष हेमंत सिंगर, विभाग महानगर संयोजक अमरनाथ, जिला मंत्री अजय सिंह, जिला उपाध्यक्ष आनंद सिंह, जिला संयोजक आकाश यादव, प्रखंड संयोजक चेतन, एवं सभी विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
इस रक्तदान शिविर का मुख्य उपदेश यह रहा कि 1 यूनिट रक्त दान देने से एक जीवन बचाया जा सकता है,
प्रत्येक व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए और किसी के जीवन को बचाना चाहिए।
Twitter