समाज रत्न अवार्ड से सम्मानित होंगीं छतीसगढ़ की संध्या चन्द्रसेन व मनीषा सैमुअल
      17 April 2023

बिंदु पांडे
बिलासपुर, छत्तीसगढ़। नई दिल्ली की संस्था चार कदम वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा आयोजित 19वें समाज रत्न के लिए विश्वास सोशल वेलफेयर सोसायटी की सचिव संध्या चंद्रसेन और मनीषा सैमुएल का चयन किया गया है। विश्वास सोशल वेलफेयर सोसायटी यह सम्मान प्राप्त करने वाली छत्तीसगढ़ की एकमात्र समाज सेवी संस्था है। यह सम्मान उन्हें 14 मई को नई दिल्ली के न्यू महाराष्ट्र सदन में आयोजित समारोह में प्रदान किया जाएगा। चार कदम फाउंडेशन पिछले अठारह वर्षो से यह सम्मान प्रदान करती आ रही है। इसमें समाज में अग्रणी कार्य करने वाले पुरुष महिलाओं को समाज रत्न पुरस्कार से नवाजा जाता है। विश्वास सोशल वेलफेयर सोसायटी की सचिव संध्या चंद्रसेन और मनीषा सैमुएल का चयन नर्सिंग और समाज सेवा के लिए किया गया है। संध्या गरीब तबके के बच्चों को नर्सिंग की ट्रेनिंग देती हैं जो बच्चे दसवीं बारहवीं से आगे आर्थिक समस्या की वजह से आगे पढ़ाई नहीं कर पाते। इसके अलावा गरीब महिलाओं को अगरबत्ती, साबुन, शेम्पू, झाड़ू और टोकरी बनाने का प्रशिक्षण देकर स्वरोजगार के लिए प्रेरित करती हैं ।
Twitter