सावधान यह मौसम है डिप्रेशन का डॉक्टर से जाने बचाव का उपाय
      22 April 2023

बिंदु पांडे
सावधान, ये मौसम है डिप्रेशन का, डॉक्टर से जानें बचाव का उपाय

कमजोर दिल और दिमाग वाले लोग सावधान रहें,,,क्योंकि यह मौसम न केवल जानलेवा है, बल्कि यह जान देने के लिए प्रेरित भी कर सकता है,,,और अवसाद इस मौसम की सबसे बड़ी बीमारी है,,,, परिणाम स्वरूप आम दिनों की अपेक्षा इस मौसम में अवसाद के मरीजों की संख्या भी दोगुनी हो जाती हैं,,, उनमें अकेलापन हताशा भूख न लगना बेचैनी नींद न आने व भाव आदि के लक्षण अधिक देखने को मिलते हैं,,,इस अवस्था में उनके अंदर आत्महत्या तक के विचार आ सकते हैं, और वह इस का प्रयास भी करते हैं,,,मनोवैज्ञानिक भी इस डिसऑर्डर के बढ़ते शिकारों के प्रति काफी चिंतित हैं,,,

जिला अस्पताल के मनोरोग विशेषज्ञ डॉ चिरंजीव प्रसाद ने बताया की इस समय उलझन घबराहट और बेचैनी के मरीजों की संख्या काफी ज्यादा है,,,साथ ही गर्मी की वजह से लोगो में गुस्सा और चिड़चिड़ापन भी बढ़ा है,,उनका कहना था की गर्मी के मौसम के बदलाव की वजह से दिमाग में परिवर्तन होता है,,,जिससे यह समस्या काफी बढ़ गयी है,,,| कानपुर से संवाददाता अन्शु कुमार की खास रिपोर्ट
Twitter