महापौर विधायक और पार्षद एक ही पार्टी का होने से समस्या का हल बहुत जल्द होता है
      09 May 2023

बिंदु पांडे
स्वैच्छिक दुनिया। उत्तर प्रदेश विधान सभा अघ्यक्ष अपना वार्ड-28 को जिताने के लिए आज अपनी पूरी ताकत झोकी व राम राज्य, काजीखेडा मे एक जनसभा मे अपने सम्बोधन मे कहा कि एक ही पार्टी का पार्षद, महापौर व विघायक होने से समस्या का हल बहुत जल्द हो जाता है, हमारे व आप के बीच मध्यस्थता का कार्य पार्षद ही करता है,आप अपनी हर समस्या बताने के लिए हमेशा हमारे पास नही आ सकते है,लेकिन पार्षद आप की छोटी छोटी समस्या का हल हमसे करवा सकता है। लाल बंगला हमारा परिवार है हम अपने परिवार के बीच मे है। आगामी 11 मई को पार्षद व महापौर के लिए कमल वाले बटन को दबाकर कानपुर नगर मे एक एतिहासिक जीत हासिल करनी है।
भाजपा कार्यकर्ताओ की जिम्मेदारी बनती है एक एक वोट को घर से निकाल कर डलवाने का हर संभव प्रयास करे।
भाजपा वार्ड-28 के प्रत्याशी अशोक मेम्बर ने कहा कि सुबह सुबह पहले मतदान फिर जलपान करे व जीतने के बाद आप के हर सुख दुख मे आप की कसौटी पर खरा उतरने की जिम्मेदारी मेरी है।
इस जनसभा मे प्रमुख रूप से राकेश तिवारी, सुमित बघावन, बलराम सिंह, दिनेश शास्त्री,अमित दुआ, संतोष सोनी,भारत गुजराल, अंकित वर्मा, रवीन्द्र राय आदि लोग मौजूद रहे।
Twitter