बालिका विद्यालय पीजी कॉलेज कानपुर के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल द्वारा आयोजित कार्यक्रम
      17 May 2023

बिंदु पांडे
स्वैच्छिक दुनिया। एस. एन. सेन बालिका विद्यालय पी. जी. कॉलेज कानपुर के ट्रेंनिंग एंड प्लेसमेंट सेल द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रबंध तंत्र समिति के अध्यक्ष श्री पी. के. सेन व प्राचार्या प्रो.सुमन द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर हुआ। छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर के प्लेसमेंट सेल से आए अधिकारी अमित सोनकर व अभिषेक जी ने छात्राओं को विश्वविद्यालय द्वारा २०.०५.२०२३ आयोजित एक मेगा जॉब फेयर के बारे में अवगत कराया जिसमें बारहवीं से लेकर पोस्ट ग्रेजुएट के सभी विषयों के छात्राएं आवेदन कर सकती है। श्री अमित सोनकर जी ने छात्राओं को नए रोज़गार में तमाम संभावनाओं के बारे में बताया जैसे सेल्स , मार्केटिंग, इत्यादि के बारे में जानकारी दी साथ ही छात्राओं के लिए ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन कराने के बारे में जानकारी दी। महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो.(डॉ.) सुमन ने छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया कि नई शिक्षा नीति के अंतर्गत महाविद्यालय में स्थापित ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल द्वारा छात्राओं के ज्ञानवर्धन, विकास और रोज़गार से संबंधित विभिन्न करवाता रहेगा जिससे छात्राओं का सर्वांगीण विकास हो सके। कार्यक्रम में प्लेसमेंट सेल की अध्यक्षा प्रो गार्गी यादव , सदस्या प्रो. निशा वर्मा व डॉ. कोमल सरोज एवं कीर्ति पांडे उपस्थित रहीं।
Twitter