ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन
      22 May 2023

बिंदु पांडे
22 मई, सोमवार, कानपुर। मेस्टन रोड स्थित बी0एन0एस0डी0 शिक्षा निकेतन बालिका विद्यालय के तत्वावधान में आयोजित ग्रीष्मकालीन प्रषिक्षण षिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ0 प्रेम कुमारी मिश्रा (वरिश्ठ चित्रकार एवं साहित्यकार) ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्पार्पण तथा दीप प्रज्ज्वलन कर किया। आपने प्रशिक्षणार्थियों को बताया कि कला पूजा का कार्य है। जब हम किसी कार्य को करने का प्रयास करते हैं, तो मार्ग प्रषस्त होता है तथा लक्ष्य तक पहँचने में सफल हो जाते हैं। कलाकार का हर क्षण सीखने के लिए होता है। जीवन सीखने के लिए है जिसमें रेखायें हैं, रंग है, लय है, पूरी प्रकृति समाहित है, प्रयास के द्वारा कला में निखार लाना सम्भव है। मनुश्य षरीर में सभी कलाएँ समाहित हैं, आत्मविष्वास की कमी के कारण हम आगे नहीं बढ़ पाते। इस प्रकार के षिविरों से बच्चों की कलाओं में निखार आता है तथा आत्मविष्वास में वृद्धि होती है। कला वह है जिसके अन्तर्गत सत्यम्, षिवम्, सुन्दरम् का समावेष है। कला जीवन में आनन्द प्रदान करती है। समाज में सकारात्मक वातावरण निर्माण हेतु इस प्रकार के षिविरों का आयोजन नितान्त आवष्यक है। कला के माध्यम से हम बच्चों को संस्कारवान बना सकते हैं। अतः इस क्षेत्र को प्रोत्साहन मिलना चाहिए।
कार्यक्रम के अध्यक्ष प्रो0 हरिभाऊ खाण्डेकर (सदस्य प्रबन्ध समिति) ने अपने अध्यक्षीय आषीर्वचन में कहा कि हर व्यक्ति के अन्दर दिव्य गुण विद्यमान होते हैं, विषिश्ट प्रकार का कलाकार होता है, आवष्यकता है इस प्रकार के षिविरों के माध्यम से उनके गुणों को बाहर निकालने की, जिससे वह समाज में अपना स्थान बना सके, अपनी कला को विविधता प्रदान करते हुए उसे समाज के समक्ष प्रतिस्थापित करना चाहिए।
कार्यक्रम संचालन, अतिथियों का परिचय कार्यषाला संयोजक वैभव मिश्र (कोशाध्यक्ष - संस्कार भारती, कानपुर) ने, अतिथियों का स्वागत उपप्रधानाचार्या डा0 अपर्णा पाण्डेय एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रभारी प्राथमिक विभाग श्रीमती ज्योति मिश्रा ने किया। षिविर में विभिन्न विधाओं का प्रषिक्षण प्राची राजपूत (नृत्य), स्वाती सविता (कथक नृत्य), गीता सिंह (गायन), प्रियांशी मिश्रा (चित्रकला), नेहा ओमर (मेंहदी), कोमल अवस्थी (स्पोकन इंगलिश) एवं वैभव मिश्रा (कैलीग्राफी) द्वारा आगामी 3 जून तक प्रदान किया जायेगा। यह षिविर बी0एन0एस0डी0 षिक्षा निकेतन बालिका विद्यालय, 39ध्8 मेस्टन रोड कानपुर में 08 से 14 वर्श आयु वर्ग के बच्चों के लिए आयोजित है। षिविर का समय प्रातः 7रू30 से 9ण्30 बजे तक रहेगा। इच्छुक प्रतिभागी षिविर कार्यालय से प्रवेष आवेदन पत्र प्राप्त करके अपना पंजीकरण करा सकते हैं।
Twitter