सेंट्रल विस्टा के उद्घाटन में प्रधानमंत्री द्वारा प्रोटोकॉल की अवहेलना के संदर्भ में अल्पसंख्यक विभाग द्वारा राष्ट्रपति जी को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा गया
      28 May 2023

बिंदु पांडे
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन जनाब शाहनवाज़ आलम जी के दिशानिर्देश पर दिनांक 27 मई 2023 को नए संसद भवन के उद्धघाटन मे आदिवासी महिला महामहिम राष्टपति महोदया से ना कराने के विरोध मे जिला अधिकारी महोदय के माध्यम से राष्ट्रपति महोदया को ज्ञापन सौंपा गया कानपुर महानगर उत्तरी , व कानपुर नगर ग्रामीण काँग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के तत्वावधान* में जिलाधिकारी कानपुर महोदय को ज्ञापन सौंपा गया ज्ञापन में कहा गया भारत के संविधान का अनुच्छेद 79 स्प्ष्ट करता है की संघ के लिये एक संसद होगी जो राष्ट्रपति और दो सदनों से मिलकर बनेगी अर्थात राष्ट्रपति हमारे संसदीय लोकतंत्र का कस्टोडियन है , इसलिये नये संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति को करना चाहिये लेकिन प्रधानमंत्री द्वारा प्रोटोकाल का उल्लंघन कर राष्ट्रपति जी से नही कराया जा रहा है ,क्योंकि यह प्रोटोकॉल एवं संवैधानिक व्यबस्था का अपमान है काँग्रेस पार्टी इसका पुरजोर विरोध करती है |
ज्ञापन देने वालो में प्रमुख रूप से प्रदेश वाइस चेयरमैन तुफैल अहमद खान , चेयरमैन हाजी इम्तियाज रईस , फ़हद अब्बासी , मो, जावेद इदरीसी , प्रदेश सचिव हाजी दिलशाद कुरैशी , निसार अहमद , मुस्लिम आजाद ,इमरान फारुखी , राजू शाह , आदित्य गौतम , इफ्तिखार हुसैन , बी , के ,सिंह , शीलू दुबे , अतहर मंसूरी ,मो रेहान , हरीश कटियार ,मो , कामरान , अजय सिंह , आदि काँग्रेस जन उपस्थित रहे |
Twitter