ज्येष्ठ मास के आखिरी बड़े मंगल और गंगा दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएं
      30 May 2023

Dr Nirupama Pandey Misra
लखनऊ और आस-पास के क्षेत्रों में ज्येष्ठ मास के मंगल जिसे बड़ा मंगल भी कहते हैं इस दिन हनुमान जी की पूजा से उनकी विशेष कृपा रहती है ऐसी मान्यता है। इसलिए जगह-जगह भंडारे का आयोजन किया जाता है जो लखनऊ की गंगा जमुनी तहजीब का अपने आप में अद्भुत उदाहरण है। डाक्टर निरुपमा मिश्रा ने (डायरेक्टर राजेश्वरी हेल्थ केयर लखनऊ) भी हर साल की तरह इस बार भी सभी को शुभकामनाएं देते हुए भंडारे का आयोजन किया। आज गंगा दशहरा पर्व भी होने की वजह से इस दिन दान की विशेष महिमा है ऐसी मान्यता है।आज लगभग ३०००भंडारे लखनऊ में आयोजित होंगे ये भी अपने आप में एक रिकॉर्ड है। किंतु भंडारे के बाद समुचित साफ़ सफाई हो और लाउडस्पीकर का यथोचित इस्तेमाल हो इसका भी जिम्मेदार नागरिक की तरह ध्यान दिया जाना चाहिए। साफ़ सफाई में भी अव्वल हो जाये तो गर्व से हम कहें "मुस्कुराइए कि आप लखनऊ में हैं"
Twitter