ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर
      05 June 2023

बिंदु पांडे
04 जून, रविवार, कानपुर। मेस्टन रोड स्थित बी0एन0एस0डी0 शिक्षा निकेतन बालिका विद्यालय में 22 मई से चल रहे ग्रीष्मकालीन प्रषिक्षण षिविर का समापन समारोह, मा0 श्री सत्यदेव पचौरी जी (सांसद -कानपुर नगर) के मुख्यातिथ्य में सुसम्पन्न हुआ। आपने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्पार्पण तथा दीप प्रज्ज्वलन कर सर्वप्रथम विद्यालय को इण्टरमीडिएट की मान्यता प्राप्त होने की षुभकामनाएं दी तथा षिविर आयोजन की भूरि भूरि प्रषंसा की। मार्गदर्षन स्वरूप मा0 सांसद जी ने प्रशिक्षणार्थियों को बताया कि इस प्रकार के आयोजन से विद्यार्थियों की मेधा एवं प्रतिभा और भी निखरती है। बालिकाओं की षिक्षा एवं कौषल विकास से समाज एवं देष के विकास की गति तेज हो सकती है। गीत संगीत, नृत्य एवं कलाएं जीवन में वास्तविक आनन्द प्रदान करती हैं। सुदृढ़ समाज एवं विकसित देष की परिकल्पना में देष की युवा पीढ़ी सषक्त रूप से प्रगति संवाहक बने ऐसी मेरी कामना है।
कार्यक्रम के अध्यक्ष मा0 श्री वीरेन्द्रजीत सिंह जी (अध्यक्ष - श्री ब्रह्मावर्त सनातन धर्म महामण्डल) ने अपने अध्यक्षीय आषीर्वचन में प्रसंग के माध्यम से प्रषिणार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए षिविर आयोजन समिति को साधुवाद दिया।
मा0 सांसद जी एवं अन्य गणमान्य महानुभावों ने प्रषिक्षणार्थियों द्वारा निर्मित कृतियों की प्रदर्षनी का अवलोकन कर सर्वश्रेश्ठ प्रदर्षन करने वाले प्रषिक्षणार्थियों अक्षरा चौरसिया (नृत्य), श्रेया पाण्डेय (गायन), इषिता षर्मा (चित्रकला), आरोही षर्मा (क्राफ्ट), प्रतिश्ठा चौरसिया (मेंहदी), अंषिका गौतम (स्पोकेन इंग्लिष) एवं वान्या गुप्ता (कैलिग्राफी) को मूमेन्टो एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया। षिविर में विभिन्न विधाओं का प्रषिक्षण प्रदान करने वाले प्रषिक्षकों प्राची राजपूत (नृत्य), स्वाती सविता (कथक नृत्य), प्रियांशी मिश्रा (चित्रकला), नेहा ओमर (मेंहदी), कोमल अवस्थी (स्पोकन इंगलिश) एवं वैभव मिश्रा (कैलीग्राफी) का भी सांसद जी द्वारा सम्मान किया गया।
कार्यक्रम संचालन कार्यषाला संयोजक वैभव मिश्र (कोशाध्यक्ष - संस्कार भारती, कानपुर), मुख्य अतिथि का परिचय प्रबन्धक पं0 रमाकान्त मिश्र, अतिथियों का परिचय व स्वागत प्रधानाचार्या मंजू षुक्ला, षिविर आख्या प्रभारी प्राथमिक विभाग श्रीमती ज्योति मिश्रा व धन्यवाद ज्ञापन प्रो0 हरिभाऊ खाण्डेकर (सदस्य - प्रबन्ध समिति एवं संरक्षक - शिविर आयोजन समिति) ने किया।
इस अवसर पर पं0 रमाकान्त मिश्र, डा0 कमल किषोर गुप्त आदि गणमान्य महानुभावों सहित अध्यापक एवं अभिभावकों ने उपस्थित हो कार्यक्रम को सफल बनाया।
Twitter