विभाग की खींचातानी जनता परेशान पार्षद से विभाग की खींचातानी, जनता परेशान पार्षद ने किया हंगामा केडीए अभियंता से मिली मंजूरी
      05 June 2023

संवाददाता श्याम दुबे
विभागों की खींचतान, जनता परेशान, पार्षद ने केडीए पहुंच किया हंगामा, केडीए अभियंता से मिली मंजूरी

कानपुर। लाखों रुपए खर्च कर सकून से जीवन बिताने के लिए कानपुर विकास प्राधिकरण ने पनकी क्षेत्र की कई योजनाओं में लोगों की सुविधाओं के लिए आशियाना बनवाया था, उनको चमकती स्ट्रीट लाइटें साफ-सुधरी सड़के और सुंदर वातावरण देने का वादा केडीए ने किया था लेकिन यह दावा सब हवा हवाई दिख रहा है यहां पर नाला,नाली फुटपाथ और साफ सफाई व्यवस्था पूरी तरह से चरमराई हुई है जगह-जगह सीवर चौक गंदगी की नाली, पानी की समस्या बनी हुई है पब्लिक को सुविधाएं दिलाने की जगह अधिकारी एक-दूसरे के विभाग के पाले में गेंद फेंक रहे हैं, वही कई वर्षों से मूलभूत सुविधाओं से वंचित पनकी वॉर्ड 50 के लोगो द्वारा पार्षद अनुप्रिया दुबे एवं पूर्व पार्षद अशोक दुबे की ओर से केडीए विभाग को कई शिकायतें की गई थी पर अधिकारियो द्वारा उन समस्या का ध्यान न दिया जाने के कारण पार्षद ने क्षेत्रीय लोगों के साथ मिलकर केडीए ऑफिस पहुंच हल्ला बोल दिया, शिकायतों एवं हंगामे के बाद केडीए के अधिकारिय अपर सचिव डॉ गुडाकेश शर्मा द्वारा पहुंचकर पार्षद व लोगो को शान्त कर उनकी समस्या का निस्तारण के लिए अधिशासी अभियंता धीरेंद्र बाजपेई, जेई कैलाश सिंह को वार्ड 50 डूडा कालोनी, गंगागंज गांव, शताब्दी नगर योजना, काशीराम कालोनी पहुंच पार्षद एवं पूर्व पार्षद के साथ निरीक्षण कर नाली, सीवर, पार्कों आदि समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान कराने का केडीए अधिशासी अभियंता ने आश्वासन दिया।

*स्थानीय लोग कर रहे हैं सवाल*

केडीए में पूरा पैसा जमा होने के बाद भी, फिर भी सुविधाएं नहीं?
यही हाल देखना था तो केडीए और प्राइवेट योजनाओं में क्या फर्क है?
कई बार शिकायत की गई फिर भी निस्तारण क्यों नहीं?
आखिर कब तक निकलेगा समस्या का हल?
क्यों केडीए विभाग इस तरफ ध्यान नहीं दे रहा है?

*क्या बोले लोग*

साल 2006 से यहां पर रह रहा हूं शुरुआती दिनों में कुछ सीवर लाइन सही थी जो अब पूरी तरह से लाइन ध्वस्त हो गई है जिससे सीवर के पानी का बहाव ओवरफ्लो मार रहा है।
*शंकर सविता*
*डूडा कालोनी*

साल 2008 में केडीए के तरफ से प्लाट अलाट करवाया था इसके बाद से यहां रहना शुरू कर दिया। नालियां पूरी तरह से ध्वस्त हैं सीवर के चेंबर कुड़ो के ढेरों से पटे हुए हैं सीवर लाइन चोक होने के कारण पानी नहीं निकल रहा है।
*मुकेश दुबे*
*शताब्दी नगर*

*अब तक हैंड ओवर क्यों नहीं*

केडीए डूडा कॉलोनी, शताब्दी नगर योजना,गंगागंज गांव, काशीराम कॉलोनी आदि योजनाओं को नगर निगम को सौंपने की तैयारी विगत कई वर्षों से कर रहा है लेकिन अब तक इन योजनाओं को हैंड ओवर नहीं किया गया है जिससे रहने वाले लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है स्थानीय निवासी शंकर सविता ने बताया कि पिछले कई सालों से यहां रह रहे हैं जिसका केडीए के भवन का पूरा पैसा जमा करने के बाद कब्जा मिलने के उपरांत यहां पर गंदगी और सीवर चौक की समस्या बनी हुई है घर से निकलना दुश्वार हो गया है।

Twitter