कानपुर विकास प्राधिकरण ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों का किया खंडन
      06 June 2023

श्याम दुबे
कानपुर विकास प्राधिकरण ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों का किया खंडन

कानपुर विकास प्राधिकरण अक्सर सुर्खियों में बना रहता है पर इस बार तत्कालीन वीसी अरविंद सिंह के द्वारा ग्रीन बेल्ट की जमीन को भू उपयोग में तब्दील करने के संगीन आरोप के बाद शासन तक लगातार सुर्खियों में है लेकिन क्या वाकई लगता है कि आईएएस अफसर इतनी बड़ी भूल करेगा क्योंकि महायोजना 31 के अंतर्गत कोई भी जमीन जो ग्रीन बेल्ट में चिन्हित हो उसे स्वयं मुख्यमंत्री को भी बदलने के लिए नियमों का पालन करना होगा। ऐसा में एक आईएएस अफसर आखिर क्यों इतनी बड़ी भूल करेगा यह बड़ा सवाल है कहीं ऐसा तो नहीं कि जिस समय यह पूरी कार्रवाई हुई हो उस समय यh जमीन ग्रीन बेल्ट की न हो या फिर यह भी हो सकता है कि ग्रीन बेल्ट की जमीन को भूउपयोग में तब्दील करने से पहले अतिरिक्त जगह पर ग्रीन बेल्ट बनाने की कवायद हो चुकी हो । या फिर किसी रेकेट ने असली दस्तावेज छुपाकर वीसी को साइन कराए हो। क्योंकि पिछले दिनों में कई रसूखदार व्यक्तियों से करोड़ों की जमीन को मुक्त कराने से लेकर बड़का बिल्डरों पर कार्रवाई करने से लेकर नामात्रन और फर्जी rajslistri करने वाले फर्जी काम करने वाले रैकेट पर कानपुर विकास प्राधिकरण के वीसी अरविंद सिंह ने शिकंजा कसा है साथ एक सत्ताधारी दल के नेता से भी सीधे पंगा लिया। कही ऐसा तो नहीं यह किसी बड़े रेकेट ट की चाल है कि एक तेजतर्रार अधिकारी पर नकेल कसी जा सके ताकि फिर से रैकेट अपनी मनमानी कर सके। सवाल पेचीदा है मगर इसका जवाब एक ही है कि जब इसकी पूरी जांच होगी सच सामने आ जाएंगे
Twitter