कानपुर द्वारा इस साल भी ई रिक्शा की मुक्त सेवा
      12 June 2023

दिलीप कुमार मिश्रा
स्वैच्छिक दुनिया। शिव सेवक समिति के तत्वावधान मे यात्रियों के लिए बॉलटाल से दो माह तक ईरिक्शा की निशुल्क सेवा शिव भक्तो को दी जा रही है। यह बात निवर्तमान विघायक रघुनंदन सिह भदौरिया ने पत्रकारो से बातचीत के दौरान कही,उन्होने यह भी बताया कि इस बार समिति को अमरनाथ श्राइन बोर्ड द्वारा जगह भी निर्धारित की गई ।
जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल माननीय श्री मनोज सिन्हा से राजभवन मे मिलकर भंडारे का आमंत्रण पत्र माननीय रघुनन्दन सिंह भदौरिया विधायक जी समिति के प्रधान सचिव शीलू वर्मा व कंगन से रूहिना सहजाद संदीप दिल्ली के साथ दिया । उपराज्यपाल ने कहा कि आपकी सेवा बहुत अच्छी रही बहुत यात्रियों को आराम मिला। इस बार यह सेवा दो माह तक लगातार चलती रहेगी। कानपुर की टीम भंडारे के साथ साथ निशुल्क ईरिक्शा भी शिव भक्तो को उपलब्ध करायेगी, हमारे साथ साथ महापौर प्रमिला पाण्डेय व विघायक अरूण पाठक भी अमरनाथ दर्शन को जा रहे है।
इस पत्रकार वार्ता मे प्रमुख रूप से बलराम सिंह, सरवन सोनी,रमेश द्विवेदी, रमेश अवस्थी,सरवन सोनी आदि लोग मौजूद रहे।
Twitter