"*रक्त‌दो, प्लाज्मा दो , हमेशा साझा करो‌"- विश्व रक्तदान दिवस २०२३
      14 June 2023

Dr Nirupama Pandey Misra
14जून हर वर्ष विश्व रक्तदान दिवस के रूप में मनाया जाता है।इस वर्ष इस अवसर पर डा निरुपमा मिश्रा डायरेक्टर राजेश्वरी हेल्थ केयर लखनऊ ,समाज सेवी रीना दीक्षित द्वारा आयोजित एक निशुल्क चिकित्सा शिविर और रक्त दान शिविर में आमंत्रित थी जिसमें आवासन एवं नगर विकास राज्य मंत्री माननीय कौशल किशोर जी ने रक्तदान दिवस का उद्घाटन करते हुए नशामुक्त समाज का आह्वान किया। डाक्टर निरुपमा मिश्रा ने स्वास्थ्य के लिए योग की महत्ता पर प्रकाश डाला , क्योंकि विश्व योग दिवस के उपलक्ष्य में १४ नवंबर से योग सप्ताह मनाया जा रहा है। योग अनेक बीमारियों जैसे उच्च रक्तचाप, डायबिटीज,तनाव आदि को कम करने में मदद करता है।आज पूरा विश्व जिस योग की सराहना कर रहा है वह भारत की ही देन है, इसलिए हमें इस प्राचीन काल से चली आ रही स्वास्थ्य के लिए अति आवश्यक जीवन शैली को अपनाना होगा। ऐसा डा निरुपमा मिश्रा के विचार हैं।इसके अलावा डा नियति वर्मा ने निशुल्क जांच का आयोजन किया।डा मिथिलेश देव ने भी स्वास्थ्य संबंधी सुझाव दिए।करीब पचास महिला पुरुषों ने निशुल्क परामर्श और दवाओं का लाभ उठाया। अन्नपूर्णा काम्प्लेक्स में माननीय मंत्री जी के कार्यालय पर इस कार्यक्रम का सफल आयोजन करने के लिए रीना त्रिपाठी और उनकी टीम बधाई की पात्र हैं। रक्तदान करें क्योंकि यह दो जिंदगियां बचाता है,लेने वाले और देने वाले की।
Twitter