राजकीय महाविद्यालय, कंवर नगर ब्रह्मपुरी, जयपुर (सह-शिक्षा-कला व विज्ञान संकाय) सत्र 2023-24 के लिए बी.ए. एवं बी.एस.सी. के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ
      04 July 2023

स्वैच्छिक दुनिया
स्नातक पार्ट प्रथम में ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ राजकीय महाविद्यालय, कंवर नगर ब्रह्मपुरी, जयपुर (सह-शिक्षा-कला व विज्ञान संकाय) सत्र 2023-24 के लिए बी.ए. एवं बी.एस.सी. भाग-प्रथम के प्रवेश आवेदन पत्र दिनांक 28.06. 2023 से भरे जा सकते हैं महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. सुमन भाटिया ने बताया कि बी.ए. एवं बी.एस.सी. भाग-प्रथम में प्रवेश लेने के इच्छुक 12वीं पास विद्यार्थी दिनांक 05.07.2023 तक ई-मित्र के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं महाविद्यालय में कला संकाय के कुल 08 विषय संचालित है- भूगोल, इतिहास, राजनीति विज्ञान, अर्थशास्त्र हिन्दी साहित्य, अंग्रेजी साहित्य, लोक प्रशासन व संगीत महाविद्यालय में सत्र 2023-24 से विज्ञान संकाय भी प्रारंभ 1 हो गया है, जिसमें बायो समूह व गणित समूह के कुल 05 विषय संचालित होंगे रसायनशास्त्र, प्राणीशास्त्र, वनस्पतिशास्त्र, गणित तथा भौतिकशास्त्र । इस सत्र से महाविद्यालय को इतिहास व राजनीति विज्ञान विषय में स्नातकोत्तर में कमोन्नत कर दिया गया है।



ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया से संबंधित जानकारी के लिए विद्यार्थी नोडल अधिकारी (प्रवेश) डॉ अजीत सिंह चौधरी तथा प्रवेश प्रभारी (बी.ए./ बी.एस.सी. भाग-प्रथम) श्रीमती नीतू यादव से महाविद्यालय कार्यालय में सम्पर्क कर सकते हैं। महाविद्यालय में प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थियों एवं उनके अभिभावकों की सहायता हेतु हेला डेस्क कार्यरत है। अभ्यर्थी अंतिम तिथि से पूर्व ही ई-मित्र के माध्यम से आवेदन करना सुनिश्चित करें। महाविद्यालय के बी. ए. भाग-प्रथम एवं द्वितीय में अध्ययनरत विद्यार्थी जो नियमित विद्यार्थी के रूप में विश्वविद्यालय परीक्षा -2022 में बी. ए. भाग-प्रथम एवं द्वितीय सम्मिलित हुए है, सत्र 2023-24 में प्रवेश नवीनीकरण के लिए दिनांक 19.07.2023 तक ई-मित्र पर प्रवेश शुल्क जमा कराना सुनिश्चित करें। महाविद्यालय वर्तमान में नवीन भवन में संचालित किया जा रहा है।
Twitter