यू ट्यूब देखकर चोरी की घटना को अंजाम देने वाला युवक दबोचा
      21 August 2023

मुजम्मिल
अभियुक्त द्वारा सभी सीसीटीवी कर दिए गए थे खराब
रोड से कैश ट्रे खोलने का कर रहा था प्रयास।

कानपुर। मामला नवाबगंज थानाक्षेत्र के अंतर्गत विकास नगर स्थित कैनारा बैंक एटीएम का है जहां पुलिस द्वारा वायरलेस से प्राप्त सूचना पर चोरी का प्रयास कर रहे युवक को दबोच लिया गया।
घटनाक्रम की विस्तार से बात करें तो दिनांक - 19/8/2023 को रात के 3 बजे कैनारा बैंक के बेंगलुरु मुख्यालय से वायरलेस के जरिए एटीएम में गड़बड़ी होने की सूचना पुलिस कंट्रोल को प्राप्त हुई। इसी क्रम में घटनास्थल पर पहुंची थाना पुलिस द्वारा अभियुक्त शुभम (26) को दौड़कर पकड़ लिया गया। अभियुक्त द्वारा पूछताछ पर बताया गया की वह मूलरूप से हरदोई का रहने वाला है और हाल में अस्थाई पता उजियारीपुरवा, नवाबगंज में रह रहा है। वह स्क्रीनप्रिंट का काम करता है तथा पैसों की अधिक चहतस्वरूप उसके द्वारा यू ट्यूब से एटीएम काटने के तरीके ढूंढ कर इस चोरी की घटना को अंजाम देने की योजना बनाई गई। प्रभारी निरीक्षक रोहित तिवारी द्वारा बताया गया की अभियुक्त के पास से हथौड़ा, कटर तथा उसके मोबाइल से एटीएम काटने के।तरीके की सर्च हिस्ट्री पाई गई है तथा अभियुक्त के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर उचित वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।गिरफ्तार करने वाली टीम में मुख्य रूप से थानाध्यक्ष रोहित तिवारी, उप निरीक्षक अजय प्रताप सिंह,हेड कांस्टेबल जितेंद्र कुमार एवं मुनेश कुमार शामिल रहे जिसके प्रत्येक सदस्य के लिए पुलिस आयुक्त द्वारा 10-10 हजार के इनाम की घोषणा की गई।
Twitter