शिक्षकों ने नई शिक्षा नीति, नई पेंशन और बायोमेट्रिक के विरोध में अपनी आवाज बुलंद की
      22 August 2023

अर्चना दीक्षित
लगातार छठे दिन गरजे शिक्षक। प्रदेश संगठन ( फुपुक्टा) और कानपुर विश्वविद्यालय शिक्षक संगठन के आह्वान पर छठे दिन पुनः डी जी पी जी कालेज कानपुर के शिक्षकों ने नई शिक्षा नीति, नई पेंशन और बायोमेट्रिक के विरोध में अपनी आवाज बुलंद की और काली पट्टी बांध कर काम किया। यह सरकार अपनी गलत नीतियों को महाविद्यालयों पर जबरदस्ती थोप रही है।पहले NPS फिर छात्रों के ऊपर नई शिक्षा नीति और अब बायोमेट्रिक थोप कर अशासकीय महाविद्यालयों को तोड़ने का प्रयास कर रही है। जिससे निजीकरण के प्रति समर्पित इस सरकार की मंशा के अनुरूप स्ववित्त कालेजों में छात्र चले जाएं और सभी महाविद्यालय स्वत: बंद हो जाएं। शिक्षक संगठन इसके विरोध में लगातार आंदोलित हैं। अगले चरण में 22.08.2023 को प्रदेश के सभी शिक्षक सामूहिक अवकाश पर रहते हुए विश्विद्यालय मुख्यालय पर धरना देंगे। उसके बाद 23अगस्त को उच्च शिक्षा मंत्री से शिक्षक संगठनों की वार्ता होनी है। अगर बात नही बनी तो सभी शिक्षक प्रदेश स्तरीय आंदोलन के लिए बाध्य होंगे ।
Twitter