माता-पिता की वंदना करके गणेश बने प्रथम पूज्य
      20 September 2023

बिंदु पांडे
दिनांक 19.09.2023 दिन मंगलवार को दुर्गाप्रसाद विद्यानिकेतन की प्रधान शाखा, एस-11 जी-ब्लाक, दुर्गाप्रसाद दुबे मार्ग, गुजैनी, कानपुर में विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी अपराह्न 2:00 बजे 'सिद्धि विनायक पधारो जी गणेश महोत्सव का शुभारंभ वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधिवत हुआ। आदि देव भगवान श्री गणेश जी की मूर्ति की स्थापना विद्यालय के संस्थापक / अध्यक्ष श्री के. ए. दुबे पदमेश जी द्वारा की गई। उन्होने विघ्नहरण गजानन जी का धूप, दीप और नैवेद्य से सोडषोपचार पूजन करके मोदक का भोग लगाया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं बच्चों ने मंगल के कारक गणपति जी की भजन एवं आरती गाकर पूजा में सम्मिलित होकर सबका मन मोह लिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए संस्थापक / अध्यक्ष श्री के. ए. दुबे 'पद्मेश जी ने सभी को बताया कि गणेश जी ने अपने माता-पिता को प्रत्यक्ष देवता मानकर उनका पूजन किया था, इसी कारण वे प्रथम देवता बने। उन्होने सभी से कहा कि आप सभी घर से निकलने से पूर्व और घर पहुचने के उपरांत माता-पिता, दादा-दादी तथा बड़ों के चरण स्पर्श करके नित्य आशीर्वाद प्राप्त करें। बड़ों से अपनी आशंकाओं एवं तर्कों का समाधान प्राप्त करें तभी आप समाज में एक सम्मान जीवन जी सकेंगे, जिसके प्रतीक है सिद्धि विनायक गणपति जी ।

इस कार्यक्रम में विद्यालय के संस्थापक श्री के. ए. दुबे पदमेश, अध्यक्ष श्री सिद्धार्थ दुबे, मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री सौमित्र दुबे, प्रधानाचार्या श्रीमती जया गौड़, समन्वयक श्रीमती एकता दुबे, श्रीमती अपर्णा दुबे, शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।
Twitter