डॉक्टर मीनू पांडे भूटान में सम्मानित
      27 September 2023

बिंदु पांडे
हम साथ साथ हैं एव हिंदुस्तानी भाषा अकादमी के संयुक्त बैनर तले दसवां अंतरराष्ट्रीय मैत्री सम्मेलन भूटान में आयोजित किया गया, जिसके अंतर्गत साहित्यिक, सांस्कृतिक, योग एवं सम्मान समारोह का भव्य आयोजन भूटान की राजधानी थिंपू तथा पारो शहर में पूरे एक सप्ताह तक चला। देश भर के भिन्न-भिन्न राज्यों दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, मध्य प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, असम, बिहार, पंजाब तथा भूटान के स्थानीय कलमकारों एवं कलाकारों ने अपनी अपनी प्रतिभाओं के जलवे बिखेरे।

उक्त संस्थाओं द्वारा संयुक्त रूप से चयनित रचनाकारों एवं विभिन्न क्षेत्रों में निपुण कलाकारों को सम्मानित किया गया। इसी कड़ी में साहित्य अकादमी मध्य प्रदेश से सम्मानित कवियित्री, शिक्षा विद एवं समाजसेवी डॉ मीनू पांडे को हिंदी भाषा के प्रचार प्रसार एवं हिंदी साहित्य में उल्लेखनीय योगदान हेतु शॉल, प्रशस्ति पत्र, प्रतीक चिन्ह व उपहार भेंट कर विधिवत् सम्मानित किया गया।

इस भव्य कार्यक्रम में लखनऊ की अंतरराष्ट्रीय संस्था सुर ताल संगम की राष्ट्रीय अध्यक्ष जया श्रीवास्तव के नेतृत्व में पधारे गायकों एवं बाल कलाकारों ने अपनी सुंदर प्रस्तुति से सभी का मन मोहकर चार चांद लगाने का काम किया। गौरतलब हो कि हम सब साथ-साथ संस्था के अध्यक्ष वरिष्ठ कलमकार व कलाकार किशोर श्रीवास्तव तथा हिंदुस्तानी भाषा अकादमी के अध्यक्ष सुधाकर पाठक द्वारा हिंदी भाषा के प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से कई आयोजन भिन्न-भिन्न देशों में पूर्व में भी किए जाते रहे हैं। उक्त दोनों संस्थाओं के आयोजकों व भूटान की प्रतिभाओं द्वारा इस बार हिंदी पखवाड़े के अवसर पर भूटान में इस भव्य आयोजन को करने का निर्णय लिया गया था। इस अवसर पर हिंदुस्तान के प्रतिभागियों के अलावा भूटान के स्थानीय कलाकारों सहित सैकड़ो गणमान्य लोग उपस्थित थे।
Twitter