संस्कृत शिक्षक अभिनन्दन समारोह का भव्य आयोजन
      05 October 2023

हिंदू पांडे
संस्कृत शिक्षक परिवार, छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर द्वारा संस्कृत शिक्षक अभिनन्दन समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ डाॅ0 मनोरमा आर्य द्वारा वैदिक मंगलाचरण से हुआ। तदनंतर प्रोफेसर शोभा मिश्रा जी ने अतिथियों का स्वागत एवं परिचय प्रस्तुत किया।

समारोह के मुख्य अतिथि छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के सी डी सी निदेशक प्रोफेसर राजेश कुमार द्विवेदी जी थे। डी जी कालेज की संस्कृत विभागाध्यक्ष प्रोफेसर आशा रानी पांडेय जी ने विषय प्रवर्तन किया। इस कार्यक्रम में संस्कृत जगत् की मूर्धन्य विदुषी राष्ट्रीय संस्कृत संस्थान द्वारा व्यास सम्मान से विभूषित,वी एस एस डी कालेज की पूर्व संस्कृत विभागाध्यक्ष डाॅ0 नवलता जी ने " प्राचीन भारतीय ज्ञान परंपरा एवं राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020' विषय पर अपना व्याख्यान दिया। उन्होंने कहा कि नयी शिक्षा नीति प्राचीन भारतीय मूल्यों एवं संस्कारों की स्थापना में अत्यंत सहायक सिद्ध होगी । इस अवसर पर सम्मानित होने वाले अतिथियों में डाॅ0 नवलता जी के अतिरिक्त छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय की नवीन संस्कृत पाठ्यक्रम संयोजिका प्रोफेसर विनीता वर्मा, डी ए वी कालेज के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रोफेसर अनिल कुमार सिन्हा, महिला महाविद्यालय की पूर्व संस्कृत विभागाध्यक्ष प्रोफेसर पुष्पा यादव, रामस्वरूप ग्रामोद्योग महाविद्यालय पुखरायां वर्तमान प्राचार्य प्रोफेसर रामेश्वर प्रसाद चतुर्वेदी और डीबीएस कालेज में एसोसिएट प्रोफेसर डाॅ0 प्रतयूषवतसला द्विवेदी सम्मिलित हैं। कार्यक्रम में प्रोफेसर अनीता सोनकर, प्रोफेसर ममता मिश्रा, प्रोफेसर शालिनी अग्रवाल, प्रोफेसर अंजलि यादव, प्रोफेसर नीलिमा चौधरी, डाॅ0 पूजा श्रीवास्तव, डाॅ0 शन्नोदेवी भी उपस्थित थीं। कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर प्रदीप दीक्षित जी ने किया समस्त संस्कृत शिक्षक परिवार की ओर से धन्यवाद ज्ञापन प्रोफेसर (डाॅ0) प्रीति वाधवानी जी द्वारा किया गया।
Twitter