डॉo निर्विकार कटियार ओo पीo जेo एसo विश्वविद्यालय के वॉइस चांसलर नियुक्त किए गए l
      18 October 2023

बिंदु पांडे
16 अक्टूबर 2023 दिन सोमवार को डॉo निर्विकार कटियार ने चुरु, झुन्झनू राजस्थान में सन 2013 से स्थापित बहुचर्चित व प्रतिष्ठित ओoपीoजेoएसo विश्वविद्यालय में कुलपति का पदभार ग्रहण किया जिसमें विश्वविद्यालय के अध्यक्ष व ट्रस्टी ने सम्मानता पूर्वक इस पद की जिम्मेदारी उनको सौंपी l
डॉo कटियार ने सभी शिक्षक, कर्मचारी व उपस्थिति मीडिया प्रभारी के सामने इस महत्वपूर्ण पद की नैतिक जिम्मेदारी को स्वीकार कर अपने पूर्व अनुभव, ज्ञान, कार्य कुशलता व दक्षता से विश्वविद्यालय को इस चुनौती पूर्ण वातावरण में अग्रसर बनाने का आश्वासन दिया l उन्होंने बताया कि भारत में शिक्षा के स्तर को और सुदृढ़ बनाने के लिए अब नई शिक्षा पद्धति का शुभारंभ किया गया है जिसे यहां आगामी सत्र 2024 से लागू करने का प्रयास किया जाएगा और छात्रों को उच्च कोटि की शिक्षा का अध्ययन कराया जाएगा जिससे वे अपने जीवन को सरलता से मनचाहे क्षेत्र में विशिष्ट कुशलता प्राप्त कर अपने जीवन की राह को सुगम बना सकेंगे l
डॉo निर्विकार कटियार ने कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग में डबल डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त की तथा एमoबीoएo, एमoफिलo की डिग्री के साथ रिसर्च में कई अनुसंधान कर अलग-अलग संगोष्ठी में विज्ञान वाचस्पति व प्रज्ञा भारती जैसे अलग-अलग पुरस्कार से सम्मानित हुए l तथा अक्टूबर 2022 में उनको महाराष्ट्र शिक्षा मंत्री के द्वारा बेस्ट आर्टिस्टिक एंड यंग डायरेक्टर केअवार्ड से सम्मानित किया गया l
डॉo निर्विकार इससे पहले डॉo केo एनo मोदी विश्वविद्यालय राजस्थान में विशिष्ट पद पर निर्वहन करते हुए अब ओo पीo जेo एसo विश्वविद्यालय में कुलपति के रूप में महत्वपूर्ण पद की जिम्मेदारी संभाली शिक्षा जगत में अपने 23 साल के अनुभव में महत्वपूर्ण पदों पर रहते हुए कई अलग-अलग इंजीनियरिंग कॉलेज व विश्वविद्यालय में प्रशासनिक पद पर कार्य करते हुए संस्थानों में विभिन्न जरूरी अध्ययन अध्यापन के स्रोतों को स्थापित कर छात्रों का सर्वांगीण विकास कर उनके भविष्य को उज्जवल बनाया l
डॉo निर्विकार कटियार ने अब तक कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग में 10 अलग-अलग विषय की किताबें लिखी तथा उनकी रुचि लगातार नए अनुसंधान में रहती है जिससे उन्होंने अब तक भारत सरकार से 11 पेटेंट भी हासिल किया l डॉo निर्विकार कटियार ने बताया कि सभी छात्रों व अन्य कर्मचारियों को कार्य में उन्मुख होकर हमेशा अपने तय किए गए लक्ष्य को हासिल करने में सतत प्रयत्न करते रहना चाहिए जिससे समय के साथ उनको अपने लक्ष्य प्राप्ति में सफलता मिलना सुनिश्चित है l


अपने जीवन काल में आज तक की सफलता के इस दौर में नए आयाम हासिल करने का श्रेय अपने आदर्श गुरु का आशीर्वाद परिवार के सभी सदस्यों का हर कदम पर साथ तथा सभी सहकर्मियों के प्यार व प्रोत्साहन से नए उत्साह तथा ऊर्जा से कड़ी मेहनत करके हर चुनौतियों का सामना करने को दिया l
Twitter