स्मार्ट फ़ोन से पढ़ेंगे हम यू पी विकसित करेंगे हम
      19 October 2023

संवाददाता महिमा
स्मार्ट फ़ोन से पढ़ेंगे हम यू पी विकसित करेंगे हम दिनांक 19दिसंबर 2023 को महाविद्यालय कानपुर द्वारा उत्तर प्रदेश शासन की महत्वाकांक्षी योजना स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण के अन्तर्गत सत्र 2022 -23 की स्नातक स्तर के अन्तर्गत बीएससी तृतीय वर्ष एवं 150 छात्राओं को स्मार्टफ़ोन वितरण किया गया। स्मार्टफ़ोन वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती माल्यार्पण प्राचार्या प्रोफ़ेसर अर्चना वर्मा एवं कार्यक्रम के संयोजक प्रोफ़ेसर वंदना, प्रभारी अर्चना श्रीवास्तव, प्रो रचना प्रकाश प्राचार्य आदि द्वारा किया गया। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा यू पी डी जी शक्ति योजना के अंतर्गत है स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तीकरण योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य उत्तर प्रदेश के प्रति एक युवा छात्र/ छात्राओं को इस स्मार्टफ़ोन /टैबलेट प्रदान करना है । जिसके द्वारा छात्र छात्राएँ बिना किसी कठिनाई के अपनी पढ़ाई को सुगमतापूर्वक कर सके इस योजना की वजह से छात्र छात्राएँ अपनी समस्त कठिनाइयों का हल डिजिटल प्रक्रिया के माध्यम से कर पाएंगे और तकनीकी रूप से सशक्त एवं आत्मनिर्भर बन पायेंगे । युवा को तकनीकी रूप में सशक्त बनाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने यह महत्वपूर्ण योजना लागू की है, इस योजना से उच्च शिक्षा, प्राविधिक शिक्षा, चिकित्सा शिक्षा, कौशल विकास एवं व्यावसायिक शिक्षा के स्नातक परास्नातक और डिप्लोमा की पढ़ाई कर युवा लाभान्वित होंगे ।

उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ द्वारा इस योजना के माध्यम से आगे भी राज्य के युवाओं को नि शुल्क स्मार्टफ़ोन /टैबलेट का वितरण किया जाएगा । मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि द्वारा बीएड द्वितीय वर्ष की 185 छात्राओं को स्मार्टफ़ोन वितरित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई ।इस स्मार्टफ़ोन को प्राप्त कर छात्राएँ बहुत उत्साहित एवं प्रसन्नचित रहीं । इस अवसर पर महाविद्यालय की समस्त विभागीय इंचार्ज, प्रवक्ताएँ तथा छात्राएँ उपस्थित रही।
Twitter