पीड़ित ने लगाया पुलिस आयुक्त से न्याय की गुहार
      05 November 2023

बिंदु पांडे
कानपुर। थाना चकेरी अंतर्गत मुन्नी देवी उम्र लगभग 70 ,वर्ष पत्नी राम सिंह हरजेन्द्रर नगर निवासिनी है। पीड़िता ने बताया कि मैं हार्ट पेंसेन्ट भी हूँ। पीड़िता ने अपने पुत्र अजय की शादी लगभग 16 वर्ष पहले सुनैना पुत्री उमा शंकर निवासिनी-बर्रा-2 के साथ किया था। विवाह के बाद से ही सुनैना का आचरण व व्यवहार मेरे पुत्र व परिवार के अन्य सदस्यों के साथ अच्छा नहीं था। मेरा पुत्र व हम सभी उसकी हरकतों को नजरन्दाज करने लगे कि एक न एक दिन सब कुछ ठीक हो जायेगा, लेकिन सुनैना की हरकतें बरकरार रहीं। इस कारण परेशान होकर मेरा पुत्र अजय ने अलग से किराये का एक कमरा लेकर अलग सुनैना व बच्चों के साथ रहने लगा। इसके बावजूद भी सुनैना की हरकतों में कोई परिवर्तन नहीं आया। इस कारण मेरा पुत्र अजय मानसिक रूप से परेशान रहने लगा तथा उसको कैंसर व टी०वी० की शिकायत हो गयी। इसके बावजूद भी सुनैना मेरे पुत्र का कोई देखभाल नहीं करती बल्कि अपनी मौज मस्ती में अत्यधिक रहने लगी। लगभग दो माह पूर्व प्रार्थिनी अपने पुत्र का हालचाल लेने गई तो देखा कि उसका पुत्र अत्यधिक बीमारी अवस्था में पड़ा हुआ है। पूछने पर उसने बताया कि उसकी पत्नी सुनैना अपने मायके में रह रही है तथा उसकी कोई देखभाल नहीं कर रही है इस कारण उसकी यह हालत हो गई है जिस पर पीड़िता अपने पुत्र को अपने घर ले आयी तथा ईलाज आदि कराने लगी औऱ सुनैना से इस सम्बन्ध बातचीत किया तो उसने अभद्र व्यवहार करते हुए मेरे पुत्र को भद्दी-भद्दी गालियां दी कहा कि तुम जल्दी मर जाओ तो मैं स्वतंत्र होकर तुम्हारे पूरे मकान पर कब्जा कर लूंगी तथा तुम सभी लोगों को झूठे मुकदमे में जेल भिजवा दूंगी। उसकी उक्त धमकी से पीड़िता व उसका पूरा परिवार अत्यन्त भयभीत है कि सुनैना स्वंय या अन्य किसी द्वारा कोई घटना घटित मेरे व मेरे परिवार के साथ न घटित करा दे पीड़िता अपने पुत्र अजय की बीमारी को लेकर वैसे ही मानसिक रूप से परेशान है। पीड़िता ने कानपुर पुलिस आयुक्त कार्यालय में आकर प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराते हुए सुनैना के विरुद्ध उचित कानूनी कार्यवाही करने के लिए लगाई न्याय की गुहार। पीड़िता को कानपुर पुलिस कमिश्नरेट ने न्याय का दिया आश्वासन थाना प्रभारी को जांच करने के दिए निर्देश।
Twitter