नेत्र दानियों की नगरी कृष्णा नगर से 206वा नेत्रदान संपन्न l
      10 November 2023

बिंदु पांडे
नेत्रदानियों की नगरी कृष्णा नगर से स्वर्गीय श्रीमती कांता भाटिया (73 वर्ष )की आंखों से दीपावली के पर्व पर दो की दुनिया होगी
रोशन l

नेत्र दानियों की नगरी कृष्णा नगर से 206 वा नेत्रदान संपन्न l

कानपुर दिनांक 9 नवंबर दिन बृहस्पतिवार को कृष्णा नगर क्षेत्र के पूर्व पार्षद एवं नेत्रदान प्रेरक मदन लाल भाटिया ने एक प्रेस बयान में जानकारी देते हुए बताया की कृष्णा नगर के वरिष्ठ व्यापारी एवं समाजसेवी श्री त्रिलोक चंद भाटिया जी की (73 वर्षीय)पत्नी श्रीमती कांता भाटिया का कल देर शाम कानपुर के हृदय रोग संस्थान में हृदय गति रुक जाने से देहांत हो गया स्वर्गीय श्रीमती कांता भाटिया
(73 वर्ष ) ने अपने जीवन काल में ही मरणोपरांत नेत्रदान का संकल्प लिया हुआ था l
श्री त्रिलोक चंद भाटिया ने अपनी पत्नी स्वर्गीय श्रीमती कांता भाटिया एवं दोनों शिक्षक पुत्र श्री मोहित भाटिया एवं हिमांशु भाटिया भी अपनी माता के नेत्रों के दान हेतु नेत्रदान प्रेरक मदन लाल भाटिया से संपर्क किया ,
नेत्रदान प्रेरक एवं पूर्व पार्षद मदनलाल भाटिया की सूचना पर कानपुर मेडिकल कॉलेज नेत्र रोग विभाग की विभाग अध्यक्ष वरिष्ठ नेत्र रोग एवं कॉर्निया ट्रांसप्लांट विशेषज्ञ डॉक्टर शालिनी मोहन जी से मृतका स्वर्गीय श्रीमती कांता भाटिया (73 वर्ष) के नेत्रदान हेतु आग्रह किया l

डॉक्टर शालिनी मोहन की टीम के डॉक्टर राकेश गुप्ता ,डॉ रोहित गुप्ता ,डॉक्टर दीपक एवं डॉ ऐश्वर्या ने कृष्णा नगर पहुंचकर मृतका स्वर्गीय श्रीमती कांता भाटिया (73 वर्ष )के दोनों कॉर्निया सुरक्षित कर लिए l
जिसे रोशनी के पर्व दीपावली के पावन अवसर पर दो लोगों को प्रत्यारोपित कर रोशनी प्रदान की जा सकेगी l
उल्लेखनीय है कि स्वर्गीय श्रीमती कांता भाटिया के परिवार में यह तीसरा नेत्रदान है l
कृष्णा नगर का पहला नेत्रदान इसी परिवार से वर्ष 2006 में श्रीमती सीता देवी भाटिया का हुआ था ,दूसरा नेत्रदान इन्हीं के परिवार में स्वर्गीय स्वर्गीय बलदेव राज भाटिया का हुआ था ,अब तीसरा नेत्रदान स्वर्गीय श्रीमती कांता भाटिया 73 वर्ष का हुआ है l

नेत्रदान के समय श्री त्रिलोक चंद्र भाटिया ,पुत्र मोहित भाटिया ,पुत्र हिमांशु भाटिया ,पुत्रवधू श्रीमती निशा भाटिया एवं श्रीमती पायल भाटिया ,भारतीय स्टेट बैंक के सेवानिवृत्त प्रबंधक एवं भतीजे सुंदर श्याम भाटिया पुत्रवधू अर्चना ,श्री अमित भाटिया एवं गीतू भाटिया पौत्र अंकू एवं पोत्रि संख्या भाटिया ,कृष्णा नगर के समाजसेवक श्री सुदेश भाटिया श्री कृष्ण कुमार भाटिया एवं चंद्रप्रकाश भाटिया प्रमुख रूप से उपस्थित रहे l

नेत्रदान प्रेरक एवं पूर्व पार्षद मदनलाल भाटिया ने आगे जानकारी देते हुए बताया यह नेत्रदानियों की नगरी कृष्णा नगर क्षेत्र से 206 वा नेत्रदान है, जिससे अब तक 412 लोगों को नेत्र ज्योति प्राप्त हो चुकी है l

स्वर्गीय श्रीमती कांता भाटिया के परिजनों द्वारा कराए गए इस नेत्रदान से #दीपावली के पावन पर्व पर दो लोगों का जीवन रोशन किया जा सकेगा l

नेत्रदान की प्रक्रिया बहुत ही सरल ,साधारण नि:शुल्क एवं पारदर्शी है l

मरणोपरांत कोई भी व्यक्ति अपने नेत्रों का दान ,नेत्रदान प्रेरक मदन लाल भाटिया से संपर्क करके कर सकता है l
Twitter