आधुनिक परिवेश में बच्चों और अभिभावकों का संबंध
      08 December 2023

Dr Nirupama Pandey Misra
इंडियन एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स की वूमन्स विंग की‌ प्रोफेसर हिमाबिंदु सिंह के सौजन्य से ७ दिसंबर २०२३ को एक वेबिनार का आयोजन किया गया जिसमें विशेषज्ञ डाक्टरों ने आधुनिक परिवेश में बच्चों और अभिभावकों की चुनौतियों और उसके समाधान पर चर्चा की। इसमें डा निरुपमा मिश्रा डायरेक्टर राजेश्वरी हेल्थ केयर लखनऊ भी पैनल डिस्कशन में आमंत्रित रही। उन्होंने आज के प्रतिस्पर्धा वाले युग में किशोर पीढ़ी में बढ़ते अवसाद पर चर्चा की।

उन्होंने बताया कि आंकड़ों में किशोरों में बढ़ते आत्महत्या के चलन को रोकने के लिए अभिभावकों के साथ स्कूलों में भी जरूरी बदलाव लाने की आवश्यकता है। बच्चों को सिर्फ जीतने के लिए प्रेरित करने के बजाय उन्हें अपने आप को निरंतर सुधारने पर बल दिया जाना चाहिए।साथ ही माता पिता बच्चों के साथ संवाद बनाए रखें। अपने विचार उनपर थोपें नहीं नहीं बल्कि उन्हें गलती करके सीखने का मौका दें। बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए स्कूलों को लर्निंग जोन बनाने की आवश्यकता है ना कि प्रथम आने की अंधी दौड़ में शामिल करने का स्थान।डा रिमझिम श्रीवास्तव,डा अल्पना शुक्ला डा रेड्डी समेत कई विशेषज्ञों ने बच्चों के आधुनिक परिवेश में पालन पोषण पर अपने विचार व्यक्त किए। इस प्रकार की संगोष्ठी आयोजित करके उसके संदेश समाज के सभी वर्गों में पहुंचाने पर डा हिमाबिंदू,डा निरुपमा समेत सभी विशेषज्ञ डाक्टरों ने जोर तभी मौजूदा परिस्थितियों में सुधार होगा
Twitter