वार्षिकोत्सव 'सृजन महोत्सव-2023' में छात्र-छात्राओं ने दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
      08 December 2023

राजीव मिश्रा
दुर्गाप्रसाद विद्यानिकेतन की प्रधान शाखा, एस-11, जी-ब्लॉक, दुर्गाप्रसाद दुबे मार्ग, गुजैनी, कानपुर का वार्षिकोत्सव सृजन महोत्सव-2023', दिन गुरूवार को मोतीझील स्थित लाजपतभवन के भव्य एवं सुविशाल सभागार में सम्पन्न हुआ।

विद्यालय के वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय श्री आनंद प्रकाश तिवारी (आई.पी. एस.) एडिशनल कमिश्नर ऑफ पुलिस, कानपुर नगर का स्वागत सत्कार विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती जया गौड़ ने पुष्प गुच्छ भेंटकर किया। तुदपरांत विद्यालय के संस्थापक श्री के.ए. दुबे पद्मेश जी ने माननीय अतिथि महोदय को स्मृति चिह्न और उत्तरीय भेंट की। तत्पश्चात् अतिथि महोदय ने सनातन वैदिक परंपरानुसार दीप प्रज्ज्वलित कर वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम कर शुभारंभ किया। तदनंतर विद्यालय की प्रधानाचार्या ने स्वागत भाषण एवं विद्यालय की वार्षिक प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की।

बच्चों ने सांस्कृतिक संध्या का श्रीगणेश मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के अनन्य उपासक अंजनी पुत्र हनुमान जी की चालीसा से किया। एक के बाद एक शानदार एवं मनोरंजक पुस्तुतियों ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की मनोरंजक एवं जीवंत प्रस्तुतियाँ देखकर सभागार उपस्थित समस्त अभिभावक एवं संरक्षक भावविभोर होकर झूम उठें। प्री-प्राइमरी के नौनिहालों ने 'कॉमिक डांस', 'टून सफल' एक्टिंग डांस प्रस्तुत किया। इसी क्रम में एपाक के माध्यम से बच्चों ने युग परिवर्तन का प्रदर्शन किया। इसी कड़ी में स्पेन के 'फ्लेमिंगो डांस विब्रांते विसंतो तत्पश्चात् बच्चों ने अंग्रेजी नाटक द बिशप्स कैंडल स्टिक्स' का मंचन किया। इसके बाद विद्यालय के बच्चों ने 'सिम्फनी' (स्कूल आर्केस्ट्रा) की प्रस्तुति दी। 'गार्डियंस ऑफ ग्लोरी' (पेट्रियाटिक डांस), 'फन विद घूमर (गुजरात राज्य का लोकनृत्य), हिंदी नाटक 'स्वर्ग में हड़ताल', 'मेजेस्टिक मेएस्ट्रोज मेलांजे' (आर.आर.आर. पुष्पा), 'लीप्स इन बीट्स क्लासिकल डांस) एवं 'फॉक फीस्टा (पंजाब राज्य का लोक नृत्य) की मंत्रमुग्ध करने वाली प्रस्तुतियाँ दी।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय अध्यक्ष श्री सिद्धार्थ दुबे ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया। इस अवसर पर विद्यालय के संस्थापक श्री के.ए. दुबे पद्मेश, सी.ई.ओ. श्री सौमित्र दुबे, प्रधानाचार्या श्रीमती जया गौड़, समन्वयक श्रीमती एकता दुबे, श्रीमती अपर्णा दुबे, शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।
Twitter