मानवाधिकार जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन
      09 December 2023

आकांक्षा अवस्थी
09.12.2023 को विश्व मानवाधिकार दिवस की पूर्व संध्या पर डा. वीरेन्द्र स्वरूप इंस्टीट्यूट आफ प्रोफेशनल स्टडीज किदवई नगर, कानपुर के प्रांगण में मानवाधिकार जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन कालेज की प्राचार्या डा. पूनम मदान के मार्गदर्शन में किया गया। कार्यक्रम की रूपरेखा प्रशिक्षिका सुश्री नाजिश खान द्वारा तैयार की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की आराधना से हुआ

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्राचार्या डा. पूनम मदान ने छात्राओं को मानवाधिकारों को संजोये रखने के प्रति जागरुक किया उन्होंने बताया कि हम सभी को यह समझना चाहिए कि मानव अधिकार वे अधिकार हैं जो मनुष्य के जीवन के लिए और सामान्य मानव अस्तित्व के लिए मौलिक हैं। हम सभी को हमारे अधिकारों के प्रति सजग रहना चाहिए एवं इनकी रक्षा व इन्हें संजोये रखने के लिए प्रणबद्ध रहना चाहिए
कार्यक्रम का संचालन कर रही प्रशिक्षिका नाजिश खान ने बताया कि मानवाधिकार दिवस 2023 की थीम फ्रीडम इक्वैलिटी एंड जस्टिस फार आल; मानव अधिकार संस्कृति को भविष्य में समेकित करना और बनाए रखना है। उन्होंने बताया कि आज हम सब मानवाधिकारों की सार्वभौम घोषणा की 75वीं वर्षगांठ को मानवाधिकार दिवस के रूप में मना रहे हैं। उन्होंने बताया कि मानव अधिकार सर्वोपरि होते हैं। मानवाधिकार वह विशेषाधिकार हैं जो प्रत्येक व्यक्ति को उसके सामान्य दैनिक जीवन के हिस्से के रूप में प्रदान किए गए हैं। आम लोगों को अपने मौलिक अधिकारों के बारे में पता होना चाहिए। संस्कृति, रंग, भेद, धर्म या किसी भी तरह के आधार पर किसी भी प्रकार का कोई भेदभाव नहीं रहे। आइए, हम सब प्रण लें कि लोगों को मानवाधिकार के प्रति जागरुक करेंगे एवं इसे संजोये रखने के लिए प्रेरित करेंगे।
Twitter