श्री राम कथा वाचन के अवसर पर पनकी मंदिर में निशुल्क होम्योपैथिक स्वास्थ्य शिविर में उमड़ी हजारों भक्तों व साधु संतों की भीड़
      20 December 2023

मुजम्मिल अहमद
श्री राम कथा वाचन के अवसर पर पनकी मंदिर में निशुल्क होम्योपैथिक स्वास्थ्य शिविर में उमड़ी हजारों भक्तों व साधु संतों की भीड़

महामंडलेश्वर जितेंद्र दास जी, साधु संतों एवं भक्तों ने आरोग्यधाम के चिकित्सकों को सत्कार्य के लिए दिया शुभकामनाओं के साथ आशीर्वाद

होम्योपैथिक कैंप में उमड़ी डेंगू, चिकनगुनिया, कोल्ड डायरिया, अस्थमा व निमोनिया मरीजों की भीड़


वायरल जनित बीमारियों में केवल होम्योपैथिक अपनाएं

आरोग्यधाम के निशुल्क कैंप से अनेकों मरीज लाभान्वित

पोस्ट डेंगू, चिकनगुनिया, वायरल गैस्ट्रोएन्टराइटिस, कोल्ड डायरिया में होम्योपैथिक दवाएं अचूक वरदान

निशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर में वितरित की गई कोरोना, डेंगू, चिकनगुनिया, एवं टाइफाइड से बचने की निशुल्क दवाइयां

प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी पनकी स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर में निशुल्क होम्योपैथिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। कैंप का आयोजन ग्वालटोली स्थित आरोग्यधाम के जाने-माने होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ हेमंत मोहन व डॉ आरती मोहन ने किया। कैंप में सप्ताह भर से चल रहे श्री राम कथा में हजारों की संख्या में दूर-दूर से आए भक्तों ने कई असाध्य रोगों जैसे कि डेंगू, चिकनगुनिया, पथरी, चर्म रोग, भगंदर, एग्जिमा, दमा, उच्च रक्तचाप, मधुमेह, डिप्रेशन, सर्दी, खांसी आदि रोगों की दवाइयां निशुल्क प्राप्त की। कैंप में 750 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निशुल्क दवाएं वितरित की गई साथ ही मथुरा बनारस एवं वृंदावन से आए 50 से अधिक साधु संतों ने भी अपना चिकित्सकीय परीक्षण कराया। कैंप का उद्घाटन मंदिर के महंत महामंडलेश्वर श्री जितेंद्र दास जी महाराज, कथा व्यास पंडित सुरेश चंद्र तिवारी एवं प्रमुख यज्ञ आचार्य मुकेश शास्त्री (मथुरा) ने किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में जॉइंट कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी, जॉइंट कमिश्नर नीलाब्जा चौधरी एवं एसीपी कल्याणपुर प्रेम स्वरूप सिंह उपस्थित रहे। कैंप के आयोजक डॉ हेमंत मोहन व डॉ आरती मोहन ने बताया की होम्योपैथिक दवाई असाध्य रोगों में अचूक सिद्ध हुई हैं। आए हुए अतिथियों ने कैंप के आयोजन के लिए आरोग्यधाम के चिकित्सकों की सराहना की। एवं महायज्ञ में उपस्थित साधु संतों ने उपस्थित चिकित्सकों को इस सत्कार्य के लिए अपना आशीर्वाद प्रदान किया। कैंप में डॉ हेमंत मोहन, डॉक्टर आरती मोहन, डॉ अभिषेक सिंह, डॉ संतोष तिवारी, डॉक्टर कार्तिक विश्नोई के अतिरिक्त आरोग्यधाम के संस्थापक श्री आरआर मोहन, उमेश नारायण तिवारी, अनुज अवस्थी, शिवम खन्ना , पुष्पा मोहन, अशोक मोहन, आर एन खन्ना, विट्ठल मोहन, अणिमा मोहन, आशीष यादव, प्रशांत शर्मा, उमा शर्मा, कान्हा, अंकित शुक्ला,सत्यम शुक्ला, शिरीष शुक्ला, हीरालाल शर्मा, पवन गुप्ता, हर्षित त्रिपाठी, शिवम खन्ना, कशिश गुप्ता, श्रुति शर्मा, आदि उपस्थित रहे।
Twitter