OPJS विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ निर्विकार कटियार ने एक और शोध अपने नाम कर रचा इतिहास
      23 December 2023

DR. NIRVIKAR KATIYAR
OPJS विश्वविद्यालय के कुलपति डॉo निर्विकार कटियार ने अपने अनुसंधानों की श्रृंखला में एक और नई शोधकर भारत सरकार से पेटेंट प्राप्त कर लिया है डॉक्टर कटियार शिक्षा जगत में सर्वोच्च पद पर विराजमान है और अपनी सभी जिम्मेदारियां का बखूबी निर्वहन करते हुए अपनी रुचि को रिसर्च एवं डेवलपमेंट में आगे बढ़ते हुए लगातार देर रात तक एवं दिन में अपने कार्य को दक्षता पूर्वक करने के साथ-साथ समय मिलने पर नई तकनीकी पर शोधकर उसे अंजाम देकर अभी उन्होंने चिकित्सा संबंधी उपकरण स्पायरोमीटर की नई डिजाइन का पेटेंट प्राप्त किया है जो की शोध की श्रृंखला में उनका 11वां पैटर्न है I

स्पायरोमीटर फेफड़े द्वारा प्रेरित और उत्सर्जित हवा की मात्रा को मापने के लिए एक उपकरण है, जो फेफड़ों के अंदर और बाहर हवा की आवा जाही को मापता है l यह दो अलग-अलग प्रकार के असामान्य वेंटिलेशन पैटर्न, अवरोधक और प्रतिबंधक की पहचान करता है l
डॉo निर्विकार कटियार ने अपने अन्य शोधकर्ता मित्रों के साथ जैसे डॉo देशराज साहू एसोसिएट प्रोफेसर वीरेंद्र स्वरूप ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस, डॉo निर्भय सिंह परिहार डायरेक्टर इंडस इंस्टीट्यूट, इंजीo सुरुचि सिंह प्रोफेसर CSJM विश्वविद्यालय कानपुर, इंजीo राजू सिंह प्रोफेसर महाराणा प्रताप इंजीनियरिंग कॉलेज कानपुर, डॉo नमिता चावला एसोसिएट प्रोफेसर पुणे महाराष्ट्र और डॉo अरविंद कुमार जो की केमिकल डिपार्टमेंट से संबंधित हैI इन सभी शोधकर्ताओं ने मिलकर गहन अध्ययन व विश्लेषण कर इस नई खोज में स्पायरोमीटर को डिजाइन किया है l जिससे आपके द्वारा सांस लेने और छोड़ने में लगने वाले समय को भी ट्रैक करता है l अतः यह निकट भविष्य में बहुत ही सुगम व उपयोगी सिद्ध होगा l डॉo कटिहार OPJS विश्वविद्यालय में शिक्षा के गुणवत्ता को सुधारने एवं छात्रों को रिसर्च से प्रेरित होकर आगे बढ़ाने में एवं विश्वविद्यालय में नए इनक्यूबेशन सेंटर को स्थापित करने और छात्रों को नई तकनीकी पर कार्य कर अपने भविष्य को सुरक्षित करने के साथ-साथ विश्वविद्यालय और देश में रिसर्च ओरिएंटेड होकर शिक्षा की गुणवत्ता को सुचारू रूप देने के प्रयास में लगे हुए हैं l उन्होंने अपने जीवन की लगातार अब तक की उपलब्धियां का पूरा श्रेय अपने परिवार के साथ-साथ मित्रों का सहयोग तथा अपने कार्य क्षेत्र में मैनेजमेंट का पूर्ण सहयोग और प्रोत्साहन एवं अपनों का प्यार उर्मी को देते हैं l जिनकी वजह से उन्हें नई ऊर्जा और बिना रुके कार्य करने का उत्साह तथा कार्य में संलिपिटता प्राप्त होती है l
Twitter