लखनऊ विश्वविद्यालय ने सत्र 2023-24 की PhD प्रवेश प्रक्रिया के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि *22 जनवरी 2024 से बढ़ा कर 31 जनवरी 2024 कर दी गई है
      27 January 2024

आकांक्षा अवस्थी
लखनऊ विश्वविद्यालय ने सत्र 2023-24 की PhD प्रवेश प्रक्रिया के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 22 जनवरी 2024 से बढ़ा कर 31 जनवरी 2024 कर दी गई है । अभ्यर्थी लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.lkouniv.ac.in पर Admission Page के PhD Admission में जाकर आवेदन कर सकते हैं । आवेदन करने के पूर्व निम्न बातों का ध्यान रखें ।
अभ्यर्थी लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर Admission पेज में PhD Admission पर जाकर आवेदन कर सकते हैं ।
Admission form अभ्यर्थी अपने मोबाइल के माध्यम से भी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर या लखनऊ विश्वविद्यालय का App डाउनलोड करके भी भर सकते हैं ।वेश फार्म भरने के पूर्व निम्नलिखित प्रमुख बिन्दुओं का ध्यान रखें-PhD Admission form भरने के पूर्व प्रत्येक अभ्यर्थी को Lucknow University Registration Number (LURN )पंजीकरण करना अनिवार्य है |


LURN पंजीकरण करने के लिए अभ्यर्थी Admission पेज पर जाकर अपना पंजीकरण कर लें क्योंकि Online Admission Form में LURN पंजीकरण संख्या भरना अनिवार्य है |1.फार्म भरने के पूर्व Admission पेज पर अंकित निर्देशों को अवश्य पढ़ लें ।2.अभ्यर्थी के फोटो की स्कैन कापी 50 Kb के अंदर हो।3. Signature की स्कैन कापी 50 Kb के अंदर हो4. यदि किसी आरक्षण का लाभ लेना है तो उसके प्रमाणपत्र की स्कैन कापी 50 KB के अंतर्गत हो5. अभ्यर्थियों को यह सलाह दी जाती है कि प्रवेश फार्म की फ़ीस Online जमा करने के बाद 72 घंटे के पहले दोबारा फ़ीस न जमा करें।6. किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर हेल्पलाइन न०.0522-4150500 पर प्रांत: 10 से सायं 6 तक संपर्क कर सकते हैं।

Twitter