गुटखा पान मसाला सिगरेट बीड़ी आदि का प्रतीकात्मक पुतला दहन
      04 February 2024

मुजम्मिल अहमद
विश्व कैंसर दिवस की पूर्व संध्या पर जन जागरूकता हेतु तंबाकू जनित पदार्थ गुटखा पान मसाला सिगरेट बीड़ी आदि का प्रतीकात्मक पुतला दहन किया गया कानपुर 3 फरवरी जन जागृति मंच के अध्यक्ष विनोद मिश्र के नेतृत्व में विश्व कैंसर दिवस की पूर्व संध्या पर जन जागरूकता हेतु तंबाकू जनित पदार्थ सिगरेट बीड़ी गुटखा पान मसाला खैनी आदि का प्रतीकात्मक पुतला दहन गुजैनी स्टेट बैंक टेंपो स्टैंड चौराहे पर किया गया उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए सुप्रसिद्ध होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ हेमंत मोहन जी ने कहा की कानपुर पान मसाला उत्पादन का प्रमुख केंद्र है इसकी वजह से कानपुर में मुख कैंसर के रोगी ज्यादा पाए जाते हैं व्यक्ति को समय-समय पर जांच कर करवाते रहना चाहिए उन्होंने कहा यदि किसी व्यक्ति के मुंह में चार उंगली एक साथ न जाती हो मुंह में लाल अथवा भूरे चकत्ते हो मुंह के अंदर छाले हो जो इलाज करवाने के बाद भी ना ठीक हो रहे हो तो ऐसे लोगों को तत्काल डॉक्टर से मिल कर जांच करवा लेना चाहिए प्रारंभिक अवस्था में कैंसर ठीक होने की ज्यादा संभावनाएं होती हैं आधुनिक टेक्नोलॉजी से कैंसर इलाज में अनेक नए शोध हुए हैं बस सही समय पर उपचार शुरू हो जाए तो कैंसर से बचा जा सकता है रोग को छुपाना नहीं चाहिए सुप्रसिद्ध डॉक्टर आनंद गौतम जी ने कहा कि धूम्रपान एवं तंबाकू जनित पदार्थ khaini गुटखा पान मसाला आदि से मुख कैंसर फेफड़े का कैंसर हो सकता है उन्होंने पेट लिवर आहार नली के कैंसर महिलाओं में स्तन कैंसर एवं गर्भाशय कैंसर पर विस्तार से प्रकाश डाला उन्होंने उपस्थित लोगों से अपनी बेटियों का ऐसे व्यक्ति से विवाह न करने का अनुरोध किया जो सिगरेट बीड़ी तंबाकू गुटखा मसाला आदि का सेवन करता हो इस अवसर पर उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए संस्था अध्यक्ष एवं कार्यक्रम संयोजक विनोद मिश्र ने कहा कि हमारी संस्था पिछले लगभग चार दशकों से बिना कोई सरकारी आर्थिक सहायता चंदा या अनुदान लिए बगैर निस्वार्थ भाव से सामाजिक सेवा कार्य कर रही है हम हर वर्ष कैंसर दिवस पर कार्यक्रम आयोजित करते हैं हमारे प्रयासों से अनेक लोगों ने धूम्रपान व गुटखा पान मसाला का सेवन करना छोड़ा है इस अवसर पर आज कई लोगों ने गुटखा बीड़ी पान मसाला तंबाकू छोड़ने का संकल्प भी लिया प्रमुख रूप से सर्व श्री विनोद मिश्र डॉ आनंद गौतम डॉक्टर हेमंत मोहन आचार्य रामगोपाल द्विवेदी सुमन मिश्र राजेंद्र गुप्त दिनेश शर्मा कृष्ण जी शुक्ला एडवोकेट ओमप्रकाश सिंह बाल कृष्णा शुक्ला आदि उपस्थित थे भवदीय विनोद मिश्र अध्यक्ष जन जागृति मंच दिनांक 3 फरवरी 2024
Twitter