लखनऊ विश्वविद्यालय में इंटर हॉस्टल कॉम्पिटिशन फेस्ट- 2024 का सातवाँ दिन साहित्यिक प्रतियोगिता,ट्रैक प्रतियोगिता और रस्सा कसी के नाम रहा
      09 February 2024

आकांक्षा अवस्थी
लखनऊ विश्वविद्यालय में इंटर हॉस्टल कॉम्पिटिशन फेस्ट- 2024 का सातवाँ दिनसाहित्यिक प्रतियोगिता,ट्रैक प्रतियोगिता और रस्सा कसी के नाम रहा l पूर्व की भाती छात्र- छlत्रlओ का उत्साह अडिग रहा lसाहित्यिक इवेंट्स के क्रम में जस्ट ए मिनट और क्विज प्रतियोगिता का आयोजन छात्रों के लिए सुभाष हाल में किया गया l

जस्ट इन मिनट एवम प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के जज डा. अमर तिवारी और डा. सुयुष यादव रहे lजस्ट इन मिनट मे प्रथम स्थान एलबीएस हाल एवम दूसरा स्थान हबीबुल्ला हाल ने प्राप्त किया और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता होमी जहांगीर भाभा हाल की टीम ने जीती एवम दूसरे स्थान पर महमूदाबाद हाल रहा lवही छात्राओं की पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता एवम वाद-विवाद प्रतियोगिता गोल्डन जुबली हाल ने आयोजित की गई lपोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का विषय आध्यात्मिक धरातल पर विकसित भारत 2024 था साथ ही वाद विवाद प्रतियोगिता में प्रतिभागियों का निरीक्षण एवम मूल्यांकन श्रीमती हिमानी चौधरी, डा किरण लता डंगवाल और डा अंकिता वर्मा ने अपना महत्वपूर्ण समय दे कर किया । वाद-विवाद प्रतियोगिता मे शीर्षक कृत्रिम बुद्धिमता : शाप या वरदान था lपोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान कैलाश हाल और गोल्डन जुबली हाल ने सम्मिलित रुप से अर्जित किया एवम वाद-विवाद प्रतियोगिता में कैलाश हाल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया lइसी के साथ ट्रैक और फील्ड स्पर्धाएं LUAA ग्राउंड में आयोजित की गई l 100 मीटर दौड़ में अर्जुन सिंह , हबीबुल्ला हाल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, 200 मीटर दौड़ पुरुष वर्ग में हबीबुल्ला हाल , 400 मीटर दौड़ मे महमूदाबाद और रिले रेस में सुभाष हाल ने बाजी मारी lमहिला वर्ग मे 100 मीटर दौड़ मे कैलाश हाल की महिमा शुक्ला ने जीत दर्ज की वही 200 मीटर दौड़ एवम 400 मीटर दौड़ दोनो मे ही बीरबल साहनी की अंतर्राष्ट्रीय छात्राओं ने बाज़ी मारी। महिला रिले रेस में भी बीरबल साहनी की छात्राओं ए जीता l रस्साकसी मे सुभाष हाल (पुरुष वर्ग) ने एवम बीरबल साहनी हाल (महिला वर्ग) की अंतरराष्ट्रीय छात्राओं ने जीत दर्ज की lसभी कार्यक्रम सुचारू एवम व्यवस्थित रूप से डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर प्रोफेसर संगीता साहू और चीफ प्रोवोस्ट प्रोफेसर अनूप कुमार सिंह की देखरेख मे पूर्ण हुऐ। इन सभी प्रतियोगिताओं में सभी प्रोवोस्ट और सहायक प्रोवोस्ट उपस्थित रहे।
Twitter