हिंदी, अंग्रेजी ,संस्कृत विभाग द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर सामूहिक परिचर्चा
      09 February 2024

राजीव मिश्रा
दिनांक 8 /02/ 2024 को एस.एन.सेन बालिका विद्यालय पीजी कॉलेज कानपुर के हिंदी, अंग्रेजी ,संस्कृत विभाग द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर सामूहिक परिचर्चा का आयोजन हुआ । कार्यक्रम का शुभारंभ प्रबंध तंत्र समिति के अध्यक्ष श्री प्रोवीर कुमार सेन महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर सुमन, प्रमुख कुलानुशासक कप्तान ममता अग्रवाल, समाजशास्त्र विभाग की प्रोफेसर रेखा चौबे व कार्यक्रम की प्रभारी प्रोफेसर अलका टंडन ने द्वीप प्रज्वलन कर किया ।

कार्यक्रम की प्रभारी अंग्रेजी विभाग की प्रोफेसर अलका टंडन ने विषय प्रवर्तन किया ।इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर सुमन ने अपने वक्तव्य में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर प्रकाश डालते हुए हिंदी ,अंग्रेजी व संस्कृत के अलावा अन्य क्षेत्रीय भाषाओं के विकास पर बल दिया और छात्रोंओ को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के संवर्धन हेतु प्रोत्साहित किया। इस परिचर्चा में चीफ प्रॉक्टर ममता अग्रवाल ,प्रोफेसर चित्रा सिंह तोमर ,प्रोफेसर मोनिका सहाय ,प्रोफेसर मीनाक्षी व्यास ने अपने वक्तव्य के द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के महत्व एवं दुष्परिणाम की ओर इंगित किया साथ ही तीनों विभाग की छात्राओं ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 से होने वाले लाभ एवं समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षित कराया, छात्राओं ने बहुत सारी समस्याओं को साझा किया जिसका समाधान महाविद्यालय की प्राचार्य व शिक्षिकाओं ने किया ।हिंदी विभाग की प्रभारी डॉक्टर शुभा बाजपेई
ने कार्यक्रम का संचालन किया। अंग्रेजी विभाग की सहायक आचार्य डॉ. कोमल सरोज ,हिंदी विभाग की सहायक आचार्य डॉ. रेशमा व संस्कृत विभाग की प्रवक्ता डॉ.आराधना द्विवेदी ने महत्वपूर्ण सहभागिता निभाई इस अवसर पर महाविद्यालय की अन्य शिक्षिकाएं उपस्थित रही।
Twitter