बादशाही नाका पुलिस द्वारा सरिया चोर को किया गया गिरफ्तार
      09 February 2024

वरुण सुल्तानिया कानपुर।
बादशाही नाका पुलिस द्वारा कर्माता का परिचय देते हुए 30 मेट्रिक टन सरिया चुराने वाले महेंद्र यादव को चोरी व माल बरामद करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया है।
मामले के विस्तार से बात करें तो गत 10 जनवरी को बमलेश्वरी ट्रेडिंग कंपनी छत्तीसगढ़ द्वारा 14 स्वरूप 30 मेट्रिक टन सरिया मूल्य (1546441 रुपए) मां शारदा ट्रेडिंग कंपनी अयोध्या को पहुंचाने का कार्य श्री श्री महावीर लॉजिस्टिक कंपनी को सौपा गया था। 19 जनवरी तक माल गंतव्य तक न पहुंचने पर वादी द्वारा सूचना के पश्चात कानपुर व्यापार मंडल के प्रभावित व्यापारियों द्वारा पुलिस आयुक्त से भेंट कर मामले की जानकारी दी गई जिसके पश्चात पुलिस आयुक्त महोदय द्वारा अभियोग पंजीकृत करने तथा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु त्वरित टीम गठित करने के निर्देश दिए गए।
डीसीपी पूर्वी श्रवण कुमार सिंह द्वारा बताया गया कि अभियुक्त को गिरफ्तार कर पूछताछ में यह बात सामने आई है कि रुपयों की चाहत में यह कृत्य कारित किया गया है तथा अभियुक्त द्वारा यह माल अपने हिसाब से अलग-अलग शहरों में बेचे जाने की योजना बनाई जा रही थी। डीसीपी पूर्वी द्वारा यह भी बताया गया की पूर्ण माल की बरामदगी के पश्चात अभियोग में 411 (माल बरामदगी) की धारा जोड़ते हुए अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।
Twitter