शोध पीठ द्वारा आश्रय गृह में पंडित जी की पुण्य तिथि “समर्पण दिवस” के रूप में मनाई गयी
      13 February 2024

आकांक्षा अवस्थी
लखनऊ 11 फ़रवरी। “पं. दीनदयाल उपाध्याय सरीखे नेता ही एक मज़बूत राष्ट्र की नींव रखते हैं। आज समर्पण दिवस पर हम उन्हें सिर्फ़ याद न करें बल्कि राष्ट्र के प्रति सर्वस्व समर्पित करने को दृढ़ प्रतिज्ञ हों। उन्होंने एक ऐसे राष्ट्र की कल्पना करी थी जिसमें ऊँच-नीच का कोई स्थान न था। उनके एकात्म मानव दर्शन का मूल ही व्यक्ति के माध्यम से समाज का समग्र विकास है। वे ऐसा विकास चाहते थे जिसमें समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति का कल्याण सर्वप्रथम है।” उक्त विचार लखनऊ विश्वविद्यालय के समाज कार्य विभाग स्थित एवं उत्तर प्रदेश सरकार के उच्च शिक्षा विभाग द्वारा स्थापित पं. दीनदयाल उपाध्याय शोधपीठ के निदेशक प्रो. अनूप कुमार भारतीय द्वारा ग्राम लोनहा सरोजिनी नगर स्थित “मातृ छाया” आश्रय गृह में मानसिक रूप से मंदित महिला अंतःवासियों के मध्य व्यक्त किए गए। आज शोध पीठ द्वारा आश्रय गृह में पंडित जी की पुण्य तिथि “समर्पण दिवस” के रूप में मनाई गयी।कार्यक्रम की शुरुआत उपाध्याय जी के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित करने के साथ हुई। समाज कार्य की छात्रा गरिमा सिंह एवं छात्र प्रदीप द्वारा उपाध्याय जी के जीवन पर प्रकाश डाला गया जिससे उपस्थित लोग उनके जीवन संघर्ष प्रेरणा ले सकें। इसके बाद प्रो. भारतीय ने पंडित जी के जीवन से जुड़े कुछ रोचक क़िस्से बताते हुए कहा कि आज का समर्पण दिवस कार्यक्रम हमारी माननीय कुलाधिपति श्रीमती आनंदी बेन पटेल जी की प्रेरणा से एवं कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय के कुशल मार्गदर्शन में हो रहा है। उन्होंने बताया कि पंडित जी का सम्पूर्ण जीवन ही राष्ट्र को समर्पित रहा इसीलिए हम प्रत्येक वर्ष उनकी पुण्य तिथि को समर्पण दिवस के रूप मनाते हैं। उम्मीद संस्था के निदेशक बलबीर सिंह ने कहा कि ये महिलाएँ मानसिक मंदित नहीं बल्कि साक्षात देवियाँ हैं। हम इनकी सेवा करने से भगवान को हासिल कर सकते हैं। उन्होंने ये भी बताया कि यहाँ आश्रय गृह में संवासिनियों के पोषण के लिए महामहीम राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने दो गिर गाय दान की थीं।

इसके बाद सभी अंतः वासियों को पोषण पोटली और आश्रय गृह को राशन व नमकीन का वितरण किया गया। शोध पीठ के रीसर्च असोसीयट डॉ. रोहित मिश्र ने गाँव वालों को पं. दीनदयाल उपाध्याय के नाम से चल रही केंद्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं के विषय में बताया, साथ ही इस हेतु पर्चे भी बाँटे। जिससे गाँव वाले उपाध्याय जी के जीवनवृत्त को समझकर उनका अनुसरण करें।समाज कार्य विभाग से डॉ. ओमेन्द्र यादव, डॉ. रजनीश यादव, कर्मचारी रमेश, हनुमान एवं संदीप और उम्मीद संस्था के प्रताप सहित तमाम उपस्थित लोगों ने राष्ट्र के प्रति समर्पण होने की शपथ भी ली।
Twitter