वादों की सुनवाई हेतु जारी किए जा रहे नोटिस और उनमें व्याप्त विसंगतियों का समाधान कराए जाने के संबंध में ज्ञापन
      13 February 2024

मुजम्मिल अहमद
दिनांक 11/02/2024 को प्रात: 11 बजे कानपुर उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष श्री राजेश गुप्ता के नेतृत्व में आयकर sec 43 B (h) के द्वारा किए गए संशोधन, एमएसएमई (MSME ) को वापस लेने के संबंध में और UPGST द्वारा वर्ष 2017-18 एवम 18-19 के वादों की सुनवाई हेतु जारी किए जा रहे नोटिस और उनमें व्याप्त विसंगतियों का समाधान कराए जाने के संबंध में ज्ञापन माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नाम माननीय कानपुर नगर सांसद श्री सत्यदेव पचौरी जी को उनके निवास स्थान पर दिया गया । माननीय सांसद श्री सत्यदेव पचौरी जी ने कहा की आपकी बात को हम तत्काल ही आवश्यक रूप से माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी तक पहुंचाया जाएगा। ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से अध्यक्ष श्री राजेश गुप्ता जी, महामंत्री कृपा शंकर त्रिवेदी जी ,मुख्य संरक्षक रामेश्वर गुप्ता लाला भैया जी , प्रदेश संयुक्त मंत्री टीकमचंद सेठिया जी, प्रदेश मंत्री राकेश सिंह जी, मंडल अध्यक्ष विजय पांडे जी ,अनुशासन समिति के अध्यक्ष नीरज दीक्षित जी ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष अचल गुप्ता जी , उपाध्यक्ष ईश्वर वर्मा जी, वरिष्ठ मंत्री विराट गुप्ता जी, युवा चेयरमैन संदीप जैन जी ,मनोज गुप्त जी , उमा शंकर गुप्ता जी , रोमी सिंह जी, दिनेश गुप्ता ,पंकज अग्रवाल अमित दोसर,कृष्ण कुमार गुप्ता बब्बू भैया, विजय गुप्ता आदि उपस्थित रहे l
Twitter