उस्मानपुर में पानी की टंकी को लेकर विवाद, भाजपाई ही नहीं देने दे रहे पानी हेतु पाईप लाईन जनता परेशान
      27 February 2024

राजीव मिश्रा
गर्मी में आम जनता की पानी की समस्या हल करने हेतु संबंधित सरकारी विभाग द्वारा वार्ड 18 उस्मानपुर ,साकेतनगर जोन 03 के ब्लॉक नंबर 13 के सामने सबमर्सिबल पम्प लगाकर पानी की छोटी टंकी लगाकर पानी भरने हेतु टोंटी लगाई जानी थीं स्थल पर ठेकेदार द्वारा बोरिंग करके सबमर्सिबल पम्प लगाकर टंकी रखने का प्लेटफार्म बना दिया गया है, गत दिवस जब ठेकेदार आवश्यक पाईप लाईन डालने हेतु स्थल पर नाप जोख कर रहा था तभी उस्मानपुर कॉलोनी निवासी मनीष भट्ट,एवं अमित शर्मा नाम के व्यक्ति जो अपने को भाजपा का कार्यकर्ता बताते है ने कहा कि पानी की टंकी से दूसरी तरफ रहने वाली जनता की तरफ कोई लाईन नहीं डाली जाए जबकि स्थानीय जनता जिनके घर टंकी से काफी दूरी पर हैं उनकी मांग है कि पानी उनकी तरफ नजदीक करने हेतु पाईप डाल दिया जाए ताकि गर्मियों में होने वाली पानी की भीषण समस्या से निबट सकें ,लेकिन स्थानीय जनता के लोग उस मनीष भट्ट और अमित शर्मा से डरते हैं और बात जोरदारी से नहीं रख पा रहे हैं ये भाजपा कार्यकर्ता मनीष भट्ट कुछ दबंग किस्म का है उसने ठेकेदार को भी कार्य करने से मना कर दिया ठेकेदार ने कहा आप लोगों का जो तय हो बता देंगे तभी हम आगे कार्य करेंगे पानी की समस्या के हल के लिए ही यह सरकारी पम्प और टंकी लगाई जा रही है मगर कुछ भाजपा के स्वंभू कार्यकर्ता दबंगई के बल पर आम जनता की पानी की समस्या को अपने निजी स्वार्थ के चलते जनहित में होने वाले सरकारी कार्य को सिर्फ अपनी सुविधा अनुसार ही करवाने पर उतारू हैं निरीह जनता चुपचाप बैठे तमाशा देख रही भाजपा कार्यकर्ता खुद ही अपने भले के लिए मोदी जी के उस नारे सबका साथ ,सबका विकास की हवा निकलकर लोकसभा चुनाव के माहौल में जन विरोधी कार्य करने पर उतारू हैं पार्षद पति विजय गौतम से बात करने पर बताया गया कि कोई समाधान जरूर किया जायेगा ।गर्मी शुरू होने को है निर्णय का इंतजार आम जनता को है
Twitter