पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कानपुर मेट्रो के साथ टूरिज्म यात्रा का आयोजन
      29 February 2024

Rajeev Misra
कानपुर शहर अपने ऐतिहासिक सांस्कृतिक पौराणिक और व्यवसाय की दृष्टि से पूरे देश में विशिष्ट पहचान रखता है और इन्हीं स्वरूप के दृष्टिगत सामाजिक संस्था मुस्कुराए कानपुर द्वारा कानपुर में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कानपुर मेट्रो के साथ टूरिज्म यात्रा का आयोजन किया गयाl
मोती झील से आईआईटी और वापस मोतीझील तक मेट्रो ट्रेन के अंदर यात्रा के दौरान कानपुर पर्यटन पर टॉक शो भी आयोजित हुआ जिसमें शिक्षक, चिकित्सक, एडवोकेट, प्रबंधक, सामाजिक संगठन, महिला समूह, युवा एवं छात्र-छात्राएं पूरे जोश के साथ सम्मिलित हुए l
टॉक शो के दौरान असिस्टेंट प्रोफेसर एवं पर्यटन विशेषज्ञ डॉ सुधांशु राय ने कहा आज शहर का हर वर्ग अपने कार्यों में अत्यंत व्यस्त है परंतु वह अपने परिवार के साथ कुछ समय खुशी के व्यतीत करना चाहता है जिसमें *साप्ताहिक पर्यटन* एक महत्वपूर्ण भूमिका प्रदान कर सकता है इसी कड़ी में जिला प्रशासन द्वारा *कानपुर दर्शन पर्यटन यात्रा* की शुरुआत की गई है जो कानपुर के समस्त पर्यटन स्थलों की सैर कराएगी l

उन्होंने कहा मुस्कुराए कानपुर के टूरिज्म क्लब के अंतर्गत पर्यटन मित्र बनाए जाएंगे जिनका मुख्य कार्य सोशल मीडिया द्वारा कानपुर पर्यटन की ब्रांडिंग करना होगा l
वरिष्ठ उद्यमी मनोज बांका ने कहा कानपुर में पर्यटन को विकसित करने में मेट्रो एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है और कानपुर के स्थलों के बारे में यात्रियों को आकर्षक रूप में विवरण उपलब्ध करने का प्रयास किया जाएगा l
मुस्कुराए कानपुर टूरिज्म क्लब एवं कार्यक्रम संयोजिका शिखा शुक्ला ने कहा कानपुर अपने ऐतिहासिक महत्व की दृष्टि से पर्यटन केंद्र के रूप में स्थापित होने की संभावना रखता है l
परिवर्तन के अनूप द्विवेदी ने कहा धार्मिक, शैक्षिक पर्यटन के स्थल जैसे जेके मंदिर इस्कॉन मंदिर बिठूर के धार्मिक स्थल, सीएसजेएम विश्वविद्यालय आईआईटी इत्यादि कानपुर शहर में उपलब्ध है मनोज शुक्ला ने कहा सर्वप्रथम हमें इन स्थलों की मार्केटिंग की आवश्यकता है l
कानपुर मेट्रो के निहाल पाठक ने कहा आज कानपुर का ग्रीन पार्क विजिटर गैलरी, फूलबाग का लाइट एवं साउंड शो स्पोर्ट्स हब, बोट क्लब विजिटर को अपनी ओर आकर्षित करने की क्षमता रखते हैं l
मुस्कुराए कानपुर की डॉ कामायनी शर्मा ने कहा पर्यटन के प्रोत्साहन में सोशल मीडिया सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है l
डॉ हेमंत मोहन ने कहा पर्यटन के प्रोत्साहन से शहर में खुशहाली भी आएगी l
विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं संस्कार, सिद्धि, रजत की टीम ने पूरी यात्रा के दौरान विजिटर से कानपुर पर्यटन पर उनके अनुभव साझा किया l
इस अवसर पर लायंस मीना मल्होत्रा डॉ हेमंत मोहन कानपुर मेट्रो के प्रभारी निहाल पाठक डॉ कामायनी शर्मा सीमा निगम रिचा अवस्थी मनीष दीक्षित बृजेश शर्मा रुचि त्रिवेदी डॉ संगीता सिरोही शरद त्रिवेदी डॉ महेंद्र यादव शिखा अग्रवाल प्रीति रंजन पंकज शर्मा रंजन सिंघल काव्य अरोड़ा गीता गुप्ता विमल तिवारी मीनाक्षी पलित बबिता तिवारी विश्वविद्यालय छात्र ऋषभ रजत सहित रोटरी लायंस एवं अन्य सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे
Twitter