ब्रह्मावर्त कॉलेज में दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन हुआ संपन्न
      29 February 2024

वरुण सुल्तानिया कानपुर।
ब्रह्मावर्त कॉलेज,मंधना तथा एंडेवर कैरियर एवं प्लेसमेंट सेल के संयुक्त तत्वाधान में दो दिवसीय प्लेसमेंट कार्यशाला का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओं को विभिन्न क्षेत्रों एवं कार्यालय में नियुक्ति पाने के लिए योजनाबद्ध तरीके से तैयारी करना तथा आने वाले तथा नियुक्ति में आने वाले प्रत्येक चरण के बारे में अवगत कराना एवं छात्र-छात्राओं को मानसिक रूप से सशक्त बनाना रहा।

कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉ विपित्य कटियार द्वारा दीप प्रजवल्लन करके किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता श्री शरद मयंक द्वारा छात्र-छात्राओं को रिज्यूम, बायोडाटा एवं सीवी में अंतर बताते हुए रिज्यूम बनाने के लिए प्रेरित किया गया तथा पर्सनैलिटी डेवलपमेंट की बारीकियां से अवगत कराते हुए एवं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु ग्रुप डिस्कशन के महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा करते हुए ग्रुप डिस्कशन हेतु प्रेरित किया गया।
कार्यशाला के द्वितीय दिवस पर छात्र-छात्राओं द्वारा तैयार रिज्यूम में संशोधन कर उसे पूर्ण किया गया तथा समस्त छात्र-छात्राओं को 10-10 की संख्या में विभाजित करते हुए तथा उनके ग्रुप डिस्कशन के पश्चात इंटरव्यू आयोजित किया गया। सजल शिवांगी एवं श्रुति द्वारा उपरोक्त प्रतिस्पर्धा में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार तथा वर्तिका द्वारा सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्राचार्य डॉ विपित्य कटियार, एंडेवर कैरियर कानपुर के निदेशक शरद मयंक,मार्केटिंग मैनेजर राहुल तथा महाविद्यालय के प्लेसमेंट सेल प्रभारी डॉ अमित कुमार,सह प्रभारी डॉ बप्पा अधिकारी, डॉ दिनेश गौतम एवं डॉ दिव्या भदौरिया के साथ-साथ महाविद्यालय के समस्त शिक्षकगण तथा विद्यार्थीगण उपस्थित रहे।
Twitter